
Table of Contents
लेमिनेट ( Laminate) सनमाइका फिनिश |
जब हम मॉडलर किचन बनाते हैं तो अगर फिनिश की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में लैमिनेट ही आती है जो सनमाइका है क्योंकि में बहुत सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं इसमें बहुत सारे डिजाइन भी होते हैं इसमें कई तरह की फिनिश आती है जैसे कि हाई ग्लॉस फिनिश, वुडन फिनिश, मैट फिनिश, सुपर मेट फिनिश जिसको जैसा कलर और फिनिश पसंद होती है वह अपने हिसाब से पसंद कर लेता है अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो यह 1200 से लेकर 1500 तक स्क्वायर फीट में लेमिनेट मॉडलर किचन बन जाती है |
अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |
पीवीसी (PVC) लैमिनेट फिनिश |
पीवीसी फिनिश वह होती है यह एक पीवीसी शीट ही होती है जिस पर बहुत अच्छे अच्छे डिजाइन मिल जाते हैं डिजिटल प्रिंटिंग के हिसाब से बीपीवीसी सीट मिल जाती है इसमें बहुत सी अच्छी-अच्छी कंपनियों की सीट आती है और बहुत ही डिजाइनर सीट होती है जो देखने में बहुत ही अच्छी लगती है इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 1400 से लेकर 1800 तक स्क्वायर फीट में पीवीसी लैमिनेट मॉडलर किचन बन जाती है |
एक्रेलिक (Acrylic) फिनिश |
वह फिनिश होती है देखने में तो आप कोई पीवीसी जैसी ही दिखती है लेकिन यह पीवीसी नहीं होती है इसकी जो ऊपर क्लिक होती है वह पीवीसी शीट से काफी हार्ड होती है इसमें भी दो तरह की आती है एक तो होती है स्क्रैच रेजिडेंट और दूसरी फिनिश होती है एंटीस्क्रैच रेजिडेंट दोनों सीट की अगर बात करें तो इनमें जो कीमत का फर्क होता है वह 50 से 100 फुट पर स्क्वेयर फुट तक का होता है | इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 1600 से लेकर 2000 तक स्क्वायर फीट में पीवीसी एक्रेलिक मॉडलर किचन बन जाती है |
ग्लास (Glass) फिनिश |
मॉडलर किचन में अगर हमें गिलास के दरवाजे बनाने हो तो उसमें जो ग्लास यूज होता है वह लेकर गिलास बोला जाता है लकर्ड ग्लास कुछ कंपनियों के अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं इसमें कलर ऑप्शन अच्छे मिल जाते हैं और दूसरी अच्छी चीज यह होती है कि इसमें अगर हमें कोई अलग से कलर पसंद हो तो उसको भी इसमें हम कर सकते हैं ग्लास की लाइफ वैसे तो अच्छी होती है अगर इस पर कोई वस्तु ना लगे तो काफी लंबे समय तक चलते हैं इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 1800 से लेकर 2100 तक स्क्वायर फीट में ग्लास मॉडलर किचन बन जाती है |

पीयू (PU) पेंट फिनिश|
पीयू (PU) पेंट फिनिश जब मॉडलर किचन बनाई जाती है तो उसमें जब फिनिश को फाइनल करना होता है | अगर किसी को लैमिनेट, एक्रेलिक, ग्लास (Glass) इन किसी में से कोई पसंद नहीं आता तो जब मॉडलर किचन पीयू (PU) में बनाई जाती है तो उसकी एक अलग ही लुक निकल के आती है, जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है एक लग्जरी किचन लगती है |
अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |
इसमें कलर ऑप्शन की कोई लिमिट नहीं होती है | लैमिनेट और एक्रेलिक में कलर लिमिटेड मिल हैं लेकिन अगर किसी को पीयू में मॉडलर किचन बनवाना है तो वह किसी भी कलर का पेंट अपनी किचन में करवा सकता है, इसकी लाइफ भी अच्छी होती है | इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 2000 से लेकर 2400 तक स्क्वायर फीट में पीयू (PU) पेंट मॉडलर किचन बन जाती है |
विनियर (Veener) फिनिश|
मॉडलर किचन में विनियर (Veener) फिनिश जब यूज़ की जाती है | जब जिसको अपनी किचन में पीयू पेंट के साथ एक वुडन डिजाइन भी चाहिए होता है | जिसमें एक नेचुरल लुक नजर आती है, जो देखने में एक रियल वुडन लगता है, इसमें जो होता है विनियर के ऊपर पीयू कॉलेज की जाती है पीयू पोलिस होने के बाद ही विनियर का रियल लुक नजर आता है जिसको नेचर ज्यादा पसंद होता है वह विनियर (Veener) फिनिश का ज्यादा प्रयोग करते हैं | इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 2200 से लेकर 2600 तक स्क्वायर फीट में विनियर मॉडलर किचन बन जाती है |
कोरियन (Corian) फिनिश|
अगर किसी को अपनी मॉडलर किचन में एक स्टोन फिल देखनी है तो वह अपनी अपनी मॉडलर किचन में कोरियन स्टोन प्रयोग कर सकता है |आजकल मार्केट में काफी अच्छे डिजाइन वाले कोरियन पत्थर आते हैं, जो कोरियन पत्थर होता है वह पत्थर होते हुए भी एक सॉफ्ट मैट्रियल होता है, अगर आप इसको हाथ लगाकर फील करना चाहोगे तो यह देखने में बहुत ही मुलायम नजर आता है, किसी को इस तरह की फिनिश चाहिए होती है तो है अपने किचन में कोरियन पत्थर प्रयोग कर सकता है |
इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 3000 से लेकर 4000 तक मॉडलर किचन में विनियर (Veener) फिनिश जब यूज़ की जाती है | जब जिसको अपनी किचन में पीयू पेंट के साथ एक वुडन डिजाइन भी चाहिए होता है | जिसमें एक नेचुरल लुक नजर आती है, जो देखने में एक रियल वुडन लगता है, इसमें जो होता है विनियर के ऊपर पीयू कॉलेज की जाती है पीयू पोलिस होने के बाद ही विनियर का रियल लुक नजर आता है जिसको नेचर ज्यादा पसंद होता है वह विनियर (Veener) फिनिश का ज्यादा प्रयोग करते हैं | इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह 2200 से लेकर 2600 तक स्क्वायर फीट में कोरियन मॉडलर किचन बन जाती है |