मॉड्यूलर किचन (Modular Kitchen) कितने प्रकार की होती है वैसे तो मॉड्यूलर किचन का कोई स्टैंडर्ड (Standard) नहीं है फिर भी किचन 6 तरह की होती है

एल आकार (L-type) की मॉड्यूलर किचन सबसे ज्यादा पाई जाने वाली कितने में से एक है यह किचन ज्यादातर छोटे फ्लैट आदि में उपलब्ध होती है जो एक छोटे जगह में एक अच्छा दिखाई देती है इसीलिए एल आकार (L-type) किचन सबसे ज्यादा पाई जाती है इसमें जगह तो कम होती है
लेकिन इसको इस तरह से डिजाइन किया जाता है ताकि इस छोटी जगह में भी एक बड़े किचन जैसा महसूस होता है उपयोगिता (Utility) भी यह काफी अच्छी होती है जिसमें जरूरत की सारी चीजें मिल जाती है और देखने में भी अच्छा लगता है

सीधी मॉड्यूलर किचन ( Straight Modular Kitchen) देखने में बहुत कम मिलती है यह किचन का जो त्रिकोण नीति है वह इस त्रिकोण नीति पर काम नहीं करती यह किचन एक दीवार ( Single wall) के लिए ही डिजाइन होती है इस पर सारा काम एक दीवार पर ही होता है जैसे कि चूल्हा Sink एक ही दीवार पर दिए जाते हैं इसमें काफी कम जगह उपयोग में लाई जाती है देखने में अच्छी होती है उपयोगिता के आधार पर इस को कम उपयोग की जगह कम मिलती है |

यू आकार की मॉड्यूलर किचन ( U Shape Modular Kitchen) ज्यादातर बड़े घरों में देखने को मिलती है यह एक बहुत अच्छी किचन मानी जाती है जो बड़े जगह के लिए ही डिजाइन होती है इसमें किचन की जो त्रिकोण नीति है वह बहुत अच्छे से उपयोग की जाती है इस किचन में ज्यादा लोग एक साथ काम कर सकते हैं और इसमें जगह का बहुत अच्छा उपयोग किया जाता है और इसमें समान रखने की जगह भी बहुत ज्यादा और अच्छी मिलती है |
जो उपयोग में बहुत अच्छी रहती है यह ज्यादातर बड़ी किचन में ही होती है और इसमें एक अच्छी और उपयोगिता मिलती है जिस ब्रेकफास्ट (Breakfast Counter) काउंटर कहते हैं बहुत सी यू आकार में ब्रेकफास्ट काउंटर भी मिल जाता है जिससे किचन बहुत सुंदर दिखाई देती है |

समानांतर मॉड्यूलर किचन (Parallel Shaped Kitchen) वह किचन में होती है जिसमें दोनों काउंटर आपस में कहीं पर भी नहीं मिलते दोनों ही अलग-अलग दीवार पर होते हैं उसको हम समानांतर किचन कहते हैं समानांतर किचन में यह एक बहुत अच्छी चीज होती है कि उसमें चलने के लिए जगह काफी ज्यादा मिलता है स्टोरेज भी काफी ज्यादा मिलती है |
इस तरह की किचन को दो पार्ट में बना सकते हैं एक पार्ट को हम सुखी जगह रख सकते हैं दूसरे पार्ट में हम गिला एरिया यानी कि Sinks प्रयोग कर सकते हैं और इस तरह की किचन में स्टोरेज काफी अच्छी मिलती है जिसमें बहुत सारा सामान अच्छे से रखा जा सकता है यह किचन हमारी जरूरत के लिए बहुत अच्छी होती है इस तरह की किचन को समानांतर किचन बोलते हैं |

आईलैंड किचन (Island Kitchen) वह किचन की है जो इस किचन को हर कोई अपने घर में बनाना चाहता है यह किचन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली किचन होती है वैसे तो सब किचन अच्छी होती है लेकिन जो आईलैंड किचन होती है वह देखने में बहुत सुंदर लगती है |
आईलैंड किचन का हर किसी का सपना होता है कि वह अपने घर में एक आइलैंड किचन बनाए जिससे उनके घर की सुंदरता भी बहुत बढ़ती है और काम करने में भी बहुत आसानी रहती है इस तरह की किचन ज्यादातर बड़े मकानों में ही पाई जाती है जिनके पास किचन का अच्छा जगह होती है वहीं पर ही आइलैंड किचन बनती है |
पेनिनसुला मॉड्यूलर किचन (Peninsula Modular kitchen) वह किचन होती है जो देखने में एक जी (G) आकार की नजर आती है उस तरह की किचन को हम पेनिनसुला किचन कहते हैं इस तरह की किचन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और यह देखने बहुत ही सुंदर होती है इस तरह की किचन देखने में बहुत कम मिलती है |
क्योंकि इस तरह की किचन को बनाने के लिए जगह ज्यादा चाहिए होती है और यह जो बड़े मकान होते हैं ज्यादातर वही पर होती हैं तभी इसकी एक अच्छी सुंदरता नजर आती है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है इस तरह की किचन में समान रखने की जगह काफी ज्यादा मिलती है और उपयोग के अनुसार काफी अच्छा डिजाइन तैयार किया जाता है जो किचन की सारी सुविधाओं को देखते हुए तैयार किया जाता है |