मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट | 4 Modular Kitchen Price per square feet in Hindi

अपनी किचन बनाने से पहले हर कोई यह चाहता है कि उसकी मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट (Modular Kitchen Price) कितनी आती है ताकि वह यह समझ सके कि उसकी किचन की लागत कितने आने वाली है| आजकल मार्केट में मॉड्यूलर किचन की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है कि उसके घर में एक मॉड्यूलर किचन लगी हो जो देखने में बहुत अच्छी और सुंदर दिखाई देती है मॉड्यूलर किचन से घर की सुंदरता काफी बढ़ जाती है मॉड्यूलर किचन में सामान रखने के लिए भी बहुत अच्छी जगह मिल जाती है इसमें बहुत ज्यादा समान आ जाता है |

मॉडलर किचन देखने में बहुत ही स्मार्ट दिखती है इसलिए हर कोई यह चाहता है कि घर मॉड्यूलर किचन बनाने से पहले उसकी मॉड्यूलर किचन की क्या कीमत हो सकती है आइए हम इसके बारे में आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं जो आपको एक अच्छी किचन बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी |

जब मॉडलर किचन बनवानी है तो हर कोई सोचता है कि उसकी किचन बहुत ही अच्छी और सुंदर बने तो उनके पास दो विकल्प होते हैं एक तो होता है कि वह किसी कारपेंटर को लेकर अपनी किचन बनवाए या फिर किसी प्रोफेशनल कंपनी के पास जाए और अपनी किचन बनवाएं दोनों की कीमत में काफी फर्क होता है |

कारपेंटर की किचन कीमत के हिसाब से कम होती है और किसी कंपनी से बनवाई गई किचन कीमत में ज्यादा होती है इसका यह मतलब नहीं होता कि किसी कंपनी द्वारा बनवाई गई मॉडल किचन मैं बहुत ज्यादा मार्जन होता है और कारपेंटर से बनवाए तो वह बहुत सस्ती बनती है इसके काफी मुख्य कारण होते हैं जिसके कारण किसी कंपनी द्वारा बनाई गई किचन थोड़ी सी कारपेंटर किचन से महंगी होती है

अगर आप कारपेंटर से किचन बनवाते हैं तो उसकी कीमत 1000 से 1500 तक पर स्क्वेयर फिट होती है जो एक लेमिनेट फिनिश के साथ कमर्शियल प्लाई में आपको मिल जाती है

अगर वह यह किचन आप किसी कंपनी से बनवाते हैं तो 1500 से 2000 तक चली जाती है इन दोनों में क्वालिटी का काफी फर्क होता है जिसकी वजह से कंपनी की किचन थोड़ी सी महंगी होती है और इसके लाइफ कारपेंटर द्वारा बनाई गई सबसे ज्यादा होती है|

लेमिनेट फिनिश Laminate Finish Modular Kitchen Price

Laminate Finish Straight Modular Kitchen
Straight Modular Kitchen Design By Sadashiv interior design

लेमिनेट फिनिश मॉडलर किचन की शुरुआत लैमिनेट्स से होती है लेमिनेट फिनिश में बहुत सारे अच्छे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं बहुत ही अच्छी अच्छी कंपनियों की लेमिनेट आती है जिसमें कलर ऑप्शन बहुत ज्यादा मिलते हैं जिससे हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से ले करके अपने किचन को बनाता है बहुत सारी अच्छी कंपनियां है जो लैमिनेट बनाती है

लैमिनेट में बहुत सारी वैरायटी इस समय बाजार में मिलती है जैसे हाई ग्लॉस, मेट, और सुपर मेट फिनिश का चुनाव कर सकते है आजकल एक नई लैमिनेट आती है मार्केट में उसको हम एंटी फिंगर लैमिनेट बोलते हैं इसमें अगर आप टच करते हो तो हाथ के निशान भी नहीं बनते हैं यह आजकल बहुत अच्छी लैमिनेट है

लेमिनेट फिनिश मॉडलर किचन की कीमत अगर आप निकालते हैं तो अगर आपको यह किचन किसी कारपेंटर से बनवाते हैं तो उसकी कीमत 1000 से लेकर 1500 स्क्वेयर फिट तक होती है और जो वह प्लाई यूज करते हैं वह कमर्शियल प्लाई होती है अगर यही किसी कंपनी द्वारा बनाते हैं तो इसकी कीमत 1500 से लेकर 1800 तक होगी

लेकिन वह कमर्शियल प्लाई यूज नहीं करते किसी ब्रांडेड कंपनी की प्लाई ही यूज करेंगे या फिर Action Tesa Board (HDHMR) का यूज करते हैं जो एक्शन टेसा एचडीएचएमआर आता है इस मेटेरियल में कारपेंटर काम नहीं करते यह एंटी टरमाइट वाटर(Anti Termite) वाटर रेजिडेंस (Water Residence) मैट्रियल (Material) होता है जो किचन के लिए अच्छा होता है तो आप लेमिनेट फिनिश की कीमत पर 1200 से लेकर 1800 कर सकते हैं इस कीमत में कारपेंटर और दोनों की कीमत जाती है

किचन का एरिया स्क्वेयर फिट में कैसे निकालते हैं मैं आपको बताता हूं

12x8 Kitchen Layout
12×8 Kitchen Layout by Sadashiv Interior Design

मान लीजिए आपकी किचन का साइज 12′-0″x8′-0″ है तो आपका जो स्क्वेयर फिट में बनेगा वह बनता है | 8+8 =16 अब जो तीसरी दीवार बनती है वह 12 फीट की है इसमें से हम दोनों साइड से दो-दो फीट कम कर देंगे जो साइड वाले काउंटर में पहले से आ चुकी है तो अब यह बचेगी 8 फीट, 16+8 = 24 जो हमारा साइज आ गया है यह रनिंग फिट का साइज आ गया है

अब सिर्फ इसके लिए हमें स्लैब की हाइट (Height) ऐड करनी होगी जो होती है 2′-6″ फुट नीचे का मान लेते हैं 2′-6″ फुट ऊपर का मान लेते हैं तो सारा मिलाकर 5 फुट हो जाता है 24×5 = 120×1800 =2,16,000/- तो यह आपकी किचन की कीमत आ गई

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

ऐक्रेलिक फिनिश Acrylic Finish Modular Kitchen Price

acrylic finish kitchen
acrylic finish kitchen by Sadashiv Interior Design

एक्रेलिक सीरीज मॉडलर किचन अगर आज के टाइम की बात करें तो जो इसमें किचन बनती है वह बहुत ज्यादा पसंद की जाती है आज जो सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है वह एक्रेलिक किचन होती है उसका जो मैट्रियल आता है वह 2 तरह की आती है एक तो होता है एंटीस्क्रैच और दूसरी नॉर्मल होती है एंटीस्क्रैच की कॉस्ट थोड़ी सी ज्यादा होती है

इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹300 तक महंगी होती है कि कंपनी के ब्रांड के ऊपर निर्भर होता है 200 300 400 500 रुपए तक महंगी होती है आजकल बहुत सी अच्छी अच्छी कंपनियां हैं जो अक्रिलिक बनाती है

इसमें मुझे बस एक प्रॉब्लम लगती है वह यह होती है कि इसमें कलर ऑप्शन थोड़े कम मिलते हैं और इसमें कलर का कोई कस्टमाइज ऑप्शन नहीं होता जो कंपनी कैटलॉग देती है उसी में से कलर पसंद करने होते हैं लेकिन लैमिनेट्स से अगर आप इसको कंपेयर करेंगे तो लैमिनेट से तो बहुत अच्छी क्वालिटी होती हैं

पी.यू फिनिश PU Finish Modular Kitchen Price

पी. यू. ( Poly Urethane) फिनिश मॉडल किचन वह होती है यह एक तरह का पेंट होता है उस पेंट का नाम पी. यू. होता है जिस किसी को भी लेमिनेट फिनिश और ऐक्रेलिक से भी अच्छी फिनिश चाहिए तो वह भी फिनिश यूज करते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं पी. यू. में सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें कलर ऑप्शन अनलिमिटेड होते हैं कोई किसी भी रंग को पसंद करके पेंट करा सकता है |

P U finish kitchen
P U finish kitchen by Sadashiv Interior Design

इसमें कस्टमाइज ऑप्शन भी होते हैं जिससे कस्टमर के अकॉर्डिंग कलर भी हो जाते हैं और इसकी लाइफ की अगर बात करें तो लाइफ भी काफी अच्छी होती है पी यू फिनिश से किचन में एक लग्जरी फिनिश दिखती है अगर इसकी कीमत की बात करें तो हम अक्रिलिक से 400 से ₹500 तक ज्यादा होती है |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

लकर्ड ग्लास फिनिश Lacquered Glass Finish Modular Kitchen Price

जिस किसी को लेमिनेट, अक्रिलिक और पी. यू. पसंद नहीं आती वह लक्कड़ क्लास में भी जा सकता है लकर्ड ग्लास एक तरह का ग्लास ही होता है एक गिलास के पीछे एक पेंट किया जाता है जिससे इसको लकर्ड ग्लास बोला जाता है बहुत सी कंपनियों के आते हैं और इसमें कस्टमाइज ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन यह वुडन के ऊपर ही पेस्ट चिपकाया जाता है इसकी देखने में फिनिश की अगर बात करें तो लग्जरी फिनिश आती है

इसमें भी जो देखने में बहुत ही अच्छी होती है जो किचन को एक अच्छी सुंदरता प्रदान करते हैं लकर्ड ग्लास को थोड़ा सा कम पसंद किया जाता है यह सोचा जाता है कि ग्लास सेफ्टी के हिसाब से थोड़ा सा अच्छा नहीं होता इसमें ऐसी कोई प्रॉब्लम कभी होती नहीं है लेकिन फिर भी कस्टमर इसको कम पसंद करते हैं इसकी अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत पी. यू. पेंट के बराबर ही होती है इसमें कस्टमाइज ऑप्शन होता है

किचन के लिए वास्तु टिप्स

मॉड्यूलर किचन कितने प्रकार की होती है

रसोई के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *