भारत में बनने वाले ज्यादातर किचने मॉडलर किचन नहीं होती है. सेमी-मॉडलर (semi-modular) किचन होती है. ज्यादातर वह नाम की ही मॉडलर किचन होती है. मॉडलर किचन का अर्थ यह होता है कि आपने जिस जगह पर वह किचन बनवाई है कभी अगर जरूरत पड़े तो उस मॉडलर किचन को किसी दूसरे घर में ले जाकर आसानी से लगा दिया जाए उसको मॉडलर किचन कहते हैं. अगर इसको पुराने घर से निकाल कर किसी नए घर में ले जाने बिल्कुल आसान होना चाहिए, जिसमें किचन का कोई भी चीज खराब ना हो सही मायने में वह मॉडलर किचन मानी जाती है.

आज हम आपको बताएंगे कि मॉडलर किचन और सेमी मॉडलर किचन में क्या अंतर होता है . हमारे भारत में ज्यादातर किचन सेमी मॉडलर किचन होती है. उसका मतलब यह होता है कि ज्यादातर बिल्डर द्वारा घर बनाए जाते हैं. वह उसमें जो किचन होती है. नीचे मार्बल पत्थर के पार्टीशन बना देते हैं और उस पर लकड़ी के दरवाजे लगाकर उसको मॉडलर किचन में बोलते हैं और ऊपर वाले और जो दीवार पर कैबिनेट बनती है वह वहीं पर ही फिक्स कर दी जाती है तो इसको मॉडलर किचन बोला जाता है. जो सही नहीं होती है.
हम जो पत्थर के पार्टीशन बनाते हैं, उस पर जो हार्डवेयर लगाया जाता है, वह अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है. जिससे आपकी किचन बहुत जल्दी खराब हो जाती है. क्योंकि कोई भी हार्डवेयर जब पत्थर के पार्टीशन पर लगाया जाता है, तो उसके लिए उसको लेवल बराबर नहीं मिलता है जिससे हार्डवेयर थोड़ा सा आड़ा तिरछा लग जाता है और वह सही से काम नहीं करता है. नया होने की वजह से थोड़े दिन तो अच्छे से चलता है लेकिन कुछ समय के बाद वह धीरे-धीरे खराब होने लगता है.
जिससे कुछ समय के बाद में खराब हो जाता है जो पूरी तरह से मॉडलर किचन होती है वह फैक्ट्री में तैयार की जाती है साइड पर लाकर लगाई जाती है वह पूरी तरह से मदद की चलती है अगर आप घर पर कारपेंटर लगाकर भी बनाते हैं तो वह है पूरी तरह से मॉडलर किचन नहीं होती क्योंकि कारपेंटर द्वारा बनाई किचन को आप एक घर से दूसरे घर में ले जाकर नहीं लगा सकते हैं.
मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट
जो कॉन्ट्रैक्ट या बिल्डर हमें किचन बना कर देता है . उस पर वह सिविल वर्क करा कर ग्रेनाइट लगा कर अच्छे से मजबूत प्लेटफार्म बना कर देता है, लेकिन जो मॉडलर किचन होती है उसमें सिविल वर्क कोई भी नहीं होता है. पूरा माल फैक्ट्री से बनकर आता है और साइड पर 1 से 2 दिन में लग जाता है. जो फैक्ट्री से बनकर आते हैं ग्रेनाइट उसी के ऊपर लगाया जाता है.