मॉड्यूलर किचन क्या होता है | Modular Kitchen meaning in Hindi

मॉड्यूलर किचन क्या है मॉड्यूलर किचन  (Modular Kitchen) एक फैक्ट्री में तैयार होने वाली किचन को मॉड्यूलर किचन बोला जाता है मॉड्यूलर किचन वैसे तो पूरी कस्टमाइज (Customize) बनाई जाती है परंतु इसका भी अपना स्टैंडर्ड (Standard) होता है जिस के अकॉर्डिंग (According) यह तैयार की जाती है इसके जो बॉक्स (Box) तैयार होते हैं उनके भी एक Standard साइज होते हैं परंतु यह साइट (Site) के अकॉर्डिंग कस्टमाइज (Customize) भी बन जाते हैं

जो बॉक्स तैयार होते हैं वह एक मॉड्यूल (Module) के रूप में तैयार होते हैं मॉड्यूल (Module) क्या होता है जो एक स्टैंडर्ड पार्ट होता उसको मॉड्यूल (Module) बोला जाता है जो मॉड्यूल के बॉक्स को आपस में जोड़कर बनाए जाते हैं मतलब जो बॉक्स आपस में जोड़कर बनाए जाते हैं उसको मॉड्यूलर किचन  (Modular Kitchen) बोला जाता है

Modualr Kitchen Design by Sadashiv interior design
मॉड्यूलर किचन By Sadashiv Interior Design

मॉड्यूलर किचन  पूरी फैक्ट्री में तैयार की जाती है और सिर्फ साइट पर जा कर इंस्टॉल (Install) होती है साइट पर बनने वाली किचन जो कारपेंटर बनाते हैं वह मॉड्यूलर किचन नहीं होती उसको मॉड्यूलर किचन बोला जाता है लेकिन जो फैक्ट्री में तैयार होती है वही मॉडलर किचन होती है

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

जो साइट पर तैयार होती है उसको हम कारपेंटर किचन बोलते हैं मॉड्यूलर का मतलब ही यह होता है जो पार्ट आपस में जोड़कर बनाए जाते हैं मॉड्यूलर किचन का यही मतलब होता है आपस में जोड़कर जो बनाई जाती है जो साइट पर इंस्टॉल होती है ना कि जो साइड पर तैयार होती है | ज्यादातर मॉडलर किचन जो बनाई जाती है वह एक आकृति के हिसाब से तैयार की जाती है मॉडलर किचन कितने प्रकार की होती है इस बारे में हमें अलग से एक पोस्ट लिखी है आप हम पर जाकर देख सकते हैं मॉडलर किचन कितने प्रकार की होती है

मॉड्यूलर किचन क्या है


मॉड्यूलर किचन कितने प्रकार की होती है

किचन के लिए वास्तु टिप्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *