FAQ

  1. Table of Contents

    मॉडलर किचन में मार्बल के पत्थर पर जो चैनल लगाई जाती हैं उनकी लाइफ कितनी होती है ?

    जो मॉडलर किचन मार्बल के पत्थर पर चैनल लगाई जाती है उनकी लाइफ ज्यादा नहीं होती है इसका कारण यह होता है कि जो मार्बल के पत्थर लगाए जाते हैं वह एक लेवल में नहीं होते हैं कोई मार्बल मोटा होता है कोई पतला होता है कहीं से मोटा होता और कहीं से पतला होता है जिसके कारण चैनल का प्रोग्राम लेवल नहीं बन पाता है तो उनकी अच्छे से फिटिंग नहीं हो पाती है जिसके कारण उनकी लाइफ काफी कम हो जाती है अगर किसी लकड़ी पर लगाई जाए तो इनकी लाइफ कम से कम 2 गुना हो जाती है क्योंकि जो इनका लेवल होता है वह बराबर होता है |

  2. क्या मॉड्यूलर किचन के ऊपरी दरवाजों के लिए एक्शन टेसा (Action Teasa) बोर्ड पर सनमिका चिपकाई जा सकती है?

    जी हां आप पल्ले के लिए एक्शन टेसा (Action Tesa) का बोर्ड यूज कर सकते हैं और उस पर मायका भी लगा सकते हैं यह बहुत ही अच्छा विकल्प है वैसे तो मैं भी 99% एक्शन टेसा का बोर्ड ही यूज करता हूं पल्लो के लिए मायका और सनमाइका डिको पेंट एक्रेलिक यह सब उसी पर यूज करता हूं तो यह बहुत अच्छा ऑप्शन है कि आप एक्शन टेसा के बोर्ड पल्लो के लिए यूज करते हैं और मैं तो पूरी मॉडल किचन ही एक्शन टेसा के बोर्ड में ही बनाता हूं |

  3. HDHMR (Action Tesa) मॉड्यूलर किचन प्रति वर्ग फुट की कीमत क्या है?

    एक्शन टेसा के HDHMR बोर्ड से बनने वाली मॉडलर किचन की कीमत कोई फिक्स नहीं होती है फिर भी मान कर चलो की एक्शन टेसा HDHMR से बनने वाली किचन की कीमत थारो ₹1800 से ₹2000 के बीच में होगी यह भी लेमिनेट फिनिश के साथ अगर आप सनमाइका नहीं लेते हैं इसकी जगह अक्रिलिक या पी यू (PU) पेंट लेते हैं तो इसकी कीमत और ₹400 से ₹500 तक बढ़ जाती है

  4. मॉड्यूलर किचन कैसे बनाएं?

    मॉडलर किचन कैसे बनाएं इसका सा एक सीधा मतलब होता है कि मॉडल किचन फैक्ट्री में ही बनाई जाती है घर पर जो साइट पर काम होता है वह कारपेंटर वर्क होता है उसको मॉडल किचन नहीं कहते मॉडल किचन का मतलब है कि कोई चीज टुकड़ों में बनाए जाए और उस को आपस में जोड़ कर एक एक यूनिट तैयार हो जाए उसको मॉडलर किचन कहा जाता है इसमें कील का कोई प्रयोग नहीं होता है यह टोटल मिनि फिक्स से आपस में जोड़ा जाता है मॉडल किचन में जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है वह होती है कि जो आपने मॉडल किचन बनाई है वह जिस जगह पर लगी हुई है अगर उसको मुझे कहीं और लगाना हो तो वहां से आराम से हटकर कहीं और जहां हमें लगानी है वहां पर आसानी से लग जाए वह मानी जाती है एक अच्छी मॉडलर किचन | मॉड्यूलर किचन कैसे बनाएं

  5. मॉड्यूलर किचन और स्टोरेज के लिए कौन सी सामग्री सबसे अच्छी प्लाईवुड या पीवीसी है ?

    प्लाईवुड और पीवीसी दोनों मैट्रियल अच्छे ही होते हैं किचन के लिए लेकिन अगर आपके घर में सीलन और दिमाग की परेशानी है तो आपको पीवीसी में ही जाना चाहिए पीवीसी जो होती है वह दीमक पानी सीलन से खराब नहीं होती है जबकि वुडन आप यूज करेंगे, जबकि अगर आप प्लाईवुड यूज़ करते हैं तो वह सब इन चीजों से खराब हो जाती है पर मैं पीवीसी यूज़ नहीं करता हूं इसका एक कारण होता है कि इसकी डेंसिटी बहुत कम होती है इसमें जो हार्डवेयर लगाया जाता है जो चैनल लगाए जाते हैं जो पेज लगाए जाते हैं वह कुछ समय के बाद लूज हो जाते हैं जिसके कारण जो हार्डवेयर इससे उसकी लाइफ कम हो जाती है अगर आपके घर में दीमक और सीलन की प्रॉब्लम हो तो आप एक और बहुत अच्छा मैट्रियल आता है उसको यूज कर सकते हैं एक्शन टेसा (Action Tesa) कंपनी का न्यू प्रोडक्ट लॉन्च किया है बाय लो (Boilo) के नाम से है यह पीवीसी से बहुत ही अच्छा मैट्रियल होता है जिसमें कभी भी सीलन और दीमक की परेशानी नहीं होती है और इसमें हार्डवेयर की लाइट भी बहुत ज्यादा होती है

  6. मॉड्यूलर किचन डिज़ाइन के लिए 2d डिज़ाइनर कितना कीमत लेता है ?

    मॉडलर किचन की 2D डिजाइनिंग के लिए कोई fix चार्ज नहीं होता है सब अपनी नॉलेज के हिसाब से चार्ज करते हैं फिर भी इसका चार्ज कम से कम आप मान लो 1000 से 2000 तक ले सकते हैं अगर कोई 3D डिजाइन बनाता है तो उसके चार्ज अलग से रहते हैं अगर आपको अपना डिजाइन फ्री में बनवाना है तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं |

  7. 10×8 किचन मॉड्यूलर कैबिनेट लकड़ी के काम के लिए इसकी कीमत क्या होगी?

    वैसे इसका कोई फिक्स नहीं होता है सब अपनी क्वालिटी के हिसाब से पैसे मांगते हैं उसमें किस क्वालिटी का प्लाईवुड यूज़ किया है उसके हिसाब से ही मॉडलर किचन के किचन की कीमत तय होती है फिर भी आप मीडियम रेंज में मान सकते हो कि 18 ₹100 स्क्वेयर फीत के हिसाब से मान लो 10 बाय 8 की किचन का जोश केयरफिट एरिया निकलता है उसको अट्ठारह सौ रुपए से गुनाह कर लेना आपकी किचन का की कीमत आ जाएगी | मान लो10×8 = 10+10+4 = 24×5 = 120×1800 = 2,16,000/

  8. मॉड्यूलर किचन में मार्बल शेल्फ बेस कैबिनेट सबसे अच्छे होते हैं या लकड़ी के कैबिनेट सबसे अच्छे होते हैं ?

    अगर आप नीचे का एरिया मार्बल में बनाते हैं तो वह कीमत के हिसाब से तो कम होता है लेकिन अगर किचन की लाइफ की बात करें तो वह भी ठीक ही होती है लेकिन अगर उसमें जो हम हार्डवेअर यूज़ करते हैं उसके लाइफ बहुत कम हो जाती है इसका एक ही कारण होता है कि जो मार्बल यूज़ होता है वह प्रॉपर लेवल में नहीं होता है वह मोटा पतला होता है जिसके कारण जो हार्डवेयर लगाया जाता है वह अच्छे से लग नहीं पाता है जिससे उसकी लाइफ कम हो जाती है बाकी आप अगर आप प्लाईवुड यूज करेंगे तो वह बहुत ज्यादा अच्छा होता है उसमें हार्डवेयर की लाइफ ज्यादा होती है लेकिन अगर आपके घर में दीमक और सीलन की दिक्कत है तो आप प्लाईवुड यूज ना करें तो ज्यादा अच्छा होगा

  9. मॉडलर किचन में एंड पैनल क्यों लगाया जाता है

    जब हम मॉडल किचन बनाते हैं तो वह दो पार्ट में भरी जाती है एक पार्ट को बॉक्स बोलते हैं यानी कि जो बॉक्स अंदर होता है उसको और दूसरा पार्ट शटर होता है दूसरा पार्ट होता दरवाजा जो अंदर का बॉक्स बनता है उसका कलर अलग होता है जो बाहर का पल्ला बनता है उसका कलर अलग होता है सामने से जो पल्ला बनता है उससे अंदर का छुप जाता है लेकिन कई जगह पर साइड का जो बॉक्स होता है उसकी साइड दिखती है उसको छुपाने के लिए एंड पैनल यूज किया जाता है ताकि सारी किचन देखने में एक जैसी लगे और अच्छी लगी इसलिए एंड पैनल का उपयोग करते हैं जैसे कि आप मान सकते हैं चिमनी की दोनों साइड बॉक्स का कलर ही दिखता है वहां पर एंड पैनल उपयोग किया जाता है | Chimney Side

  10. रेडीमेड मॉडल किचन क्या होती है?

    दोस्तों जब मॉडलर किचन बनाई जाती है तो वह दो प्रकार की बनती है एक तो जो साइड में तैयार की जाती है वह भी मॉडल किचन होती है और एक जो फैक्ट्री या किसी कंपनी से तैयार करवाई जाती है वह भी मॉडल किचन होती है इन दोनों में जो अंतर होता है वह यह होता है कि जो कारपेंटर द्वारा साइट पर तैयार की जाती है किचन इसका सारा काम साइट पर ही होता है और जो कंपनी फैक्ट्री में तैयार की जाती है वह पूरी किचन फैक्ट्री में रेडी कर के साइट पर लाई जाती है और साइट पर इंस्टॉल की जाती है तो हम कह सकते हैं कि जो फैक्ट्री में रेडी होकर साइट पर आकर किचन लगती है उसको हम रेडिमेड मॉडल किचन बोल सकते हैं |

  11. पीवीसी मॉडलर किचन प्राइस और इसकी लाइफ कितनी होती है ?

    जब घर में मॉडल किचन बनाई जाती है तो उसमें हमारे पास 3-4 तरह के ऑप्शन होते हैं कि हम किस प्रकार की मॉडल किचन बनवाए 1. एक तो होती है कि जो वुडन से बनती है उसको वुडन मोड में किचन बोलते हैं | 2. और दूसरी जो होती है वह स्टील की होती है | 3. और तीसरी प्रकार होती है वह पीवीसी मॉडलर किचन होती है | पीवीसी मॉडलर किचन होती है जो द्वारा पीवीसी बोर्ड के द्वारा बनाई जाती है | पीवीसी मॉडलर किचन बनाई जाती है जहां नमी या फिर दीमक हो उस जगह पर पीवीसी किचन लगाई जाती है पीवीसी के जो बोर्ड होते हैं उसमें तीन क्वांटिटी बोर्ड आती है 1. लो डेंसिटी 2. मीडियम डेंसिटी 3. हाई डेंसिटी जो लो डेंसिटी के बोर्ड होते हैं उसमें हार्डवेयर की अच्छी लाइफ नहीं होती है इसीलिए जब पीवीसी मॉडलर किचन बनाई जाती है तो उसमें मीडियम डेंसिटी या फिर हाई डेंसिटी का ही बोर्ड यूज करना चाहिए | क्योंकि आपकी किचन की लाइट ज्यादा दिन तक बनी रहे |

  12. मॉडलर किचन केबिनेट क्या होती है ?

    मॉडलर किचन केबिनेट किसको कहा जाता है, जब मॉडलर किचन बनाई जाती है, तब उसमें अलग-अलग बॉक्स बनाए जाते हैं | हमें जिस साइज का चाहिए होता है उसी के अनुसार बनाए जाते हैं जो यह बॉक्स होते हैं इन्हीं को मॉडल किचन केबिनेट बोला जाता है जिनको आपस में जोड़कर पूरी मॉडलर किचन बनाई जाती है इसका कोई स्टैंडर्ड साइज नहीं होता इसको हम अपने हिसाब से अपनी जरूरत के हिसाब से बनाते हैं |

  13. Low cost Modular Kitchen Price

    जब मॉडल किचन बनाते हैं तो हम सोचते हैं कि हमारी किचन की क्या कॉस्ट आने वाली है उसका हमें एक थोड़ा सा हिसाब चाहिए होता है जो लो कॉस्ट मॉडलर किचन होती है उसको मान के चलो कि आप जो आपकी किचन का साइज है आप कम से कम उसकी जो पोस्ट आएगी 1200 रुपए स्क्वायर फीट तक होती है जो आपका किचन का एरिया कैसे निकाल लेना उसके बाद आप उसको 1200 रुपए से गुना कर देना आपकी किचन की कोस्ट निकल जाएगी जैसे मान लो हमारे किचन का एरिया 50 स्क्वायर फीट है 1200×50 = 60,000/- हो जाती है |

  14. Semi Modular Kitchen

    सेमी मॉडलर किचन में किचन में होती है जिसमें हमारा आधा भाग हम फिक्स बना सकते हैं जैसे कि नीचे किचन का जो नीचे का पार्ट होता है जो बेस यूनिट जो होती है वह हम फिक्स बना सकते हैं जियो जैसे कि कुछ जगह पर मार्बल के पार्टीशन बनाए जाते हैं उस पर ही सारा हार्डवेयर लगाया जाता बस इसमें जो पल्ले होते जो दरवाजे होते हैं वह भी अलग से लगते हैं बाकी जो बच जाता है सारा नीचे पत्थर के पार्टीशन होते हैं अब जो पाठ बजाता है वह वन यूनिट का पाठ बन जाता है जो दीवार पर लगने वाले हैं उसको हम बनवा सकते हैं नीचे वाला जो पार्ट वह फिक्स हो जाता है और जो ऊपर का पाठ मॉडलर बनता है इसलिए इस तरह की किचन को हम सेमी मॉडलर किचन बोल सकते हैं |

  15. Hafele Modular Kitchen

    जब किचन बनाई जाती है तो उसमें दो चीजें को मिलकर किचन बनती है इसमें एक भाग वुडन का होता है, जिसमें सारे बॉक्स और उसके दरवाजे बनते हैं दूसरा भाग होता है, हार्डवेयर अब यह निर्भर करता है, हम किस कंपनी का हार्डवेयर प्रयोग में ला रहे हैं | Hafele हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी है ना कि मॉडल किचन नहीं बनाती है |

  16. Aluminium Modular Kitchen

    एलुमिनियम मॉडलर किचन वहां बनाई जाती है जहां नमी और दीमक की परेशानी होती है, इसको बनाने में जो कीमत आती है वह ₹900 स्क्वायर फीट से लेकर ₹1300 स्क्वायर फीट तक हो सकती है| जो ₹900 वाली किचन होती है, वह थोड़ी सी कमी क्वालिटी की होती है जो तेरा ₹100 वाली होती है वह अच्छी क्वालिटी की रहती है, उसमें स्किन लाइट भी अच्छी होती है कुछ किचन वाले जो एलुमिनियम की किचन बनाते हैं, वह इसकी लाइफ टाइम तक वारंटी ही देते हैं |

  17. Modular Kitchen Designer ( डिजाइन फ्री में बनवाना )

    जब हम अपनी मॉडलर किचन बनाना चाहते हैं तो हम चाहते हैं, अपनी किचन बहुत अच्छी और सुंदर बने और हमारी जरूरत के हिसाब से उसने सारी चीज उपलब्ध हो जैसे कि हमारा वहां पर आना चाहिए सिंह कहां लगना चाहिए हमारा फ्रिज कहां पर आएगा यह सारी चीजें हम अपने हिसाब से चाहते हैं इसमें हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं, या तो हम किसी मॉडल किचन बनाने वाले के पास जाएं और वहां से अपनी किचन का डिजाइन बनवाए और किचन वैसे बनवाने दूसरा क्या होता है कि हर किसी के पास किचन बनाने वालों के पास जाने का बजट नहीं होता है वह चाहते हैं कि कोई उनको कुछ सस्ते में उनका किचन को अच्छा डिजाइन कर दे और उनकी थोड़े पैसे भी बच जाए इसलिए वह फ्रीलांसर डिजाइनर भी सर्च करते हैं अगर आपको अपने किचन का डिजाइन फ्री में बनवाना है तो हम आपकी किचन का डिजाइन फ्री में बना कर देंगे आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें अपना किचन का साइज नंबर मेल आईडी दे दे हम आपको इसका डिजाइन बनाकर भेज देंगे जो हमारा Contact Us पर अपनी उस पर डिटेल हमें दे सकते हैं हम आपको किचन का डिजाइन बना कर दे देंगे वह भी बिल्कुल फ्री में |