Vaastu for Kitchen

Vaastu Tips

  • किचन के लिए वास्तु टिप्स | Vaastu tips for Kitchen in Hindi
  • Vaastu Tips हर घर में किचन का एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है जब घर बनाया जाता है तब उसमें किचन का जो स्थान होता है वह भी वास्तु के हिसाब से बनाया जाना चाहिए घर में जो किचन का मुख्य स्थान होता है वह सबसे अच्छा दक्षिण पूर्व दिशा मानी जाती है जो किचन के लिए सबसे अच्छी जगह होती है हमें भूल कर भी दक्षिण पश्चिम दिशा में किचन नहीं बनाना चाहिए

  • खाना बनाते समय मुंह किस दिशा में होना चाहिए ?
  • खाना बनाते समय मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, यह दिशा वास्तु के हिसाब से सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है और अगर पूर्व दिशा दिशा में किसी कारण अगर नहीं हो सकता तो इसमें दूसरा विकल्प उत्तर दिशा में भी रख सकते हैं, वैसे पूर्व दिशा सबसे अच्छी है पूर्व दिशा में मुंह करके खाना बनाने से एक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो परिवार के लिए बहुत अच्छी है

  • किचन का कलर कैसा होना चाहिए ?
  • किचन में रंग कैसा होना चाहिए कलर सबकी अपनी पसंद होती है किसी को लाइट कलर पसंद होते हैं किसी को डार्क कलर पसंद होते हैं परंतु किचन में जो सबसे अच्छा रंग होता है वह हमेशा हमें लाइट रंग रखना चाहिए लाइट रंग रखने से यह फायदा होता है कि इसमें रोशनी की कम जरूरत पड़ती है और किचन देखने में काफी बड़ी और अच्छी लगती है लाइट रंग रखने से छोटी किचन भी हमें बड़ी नजर आती है

    Vaastu tips for kitchen
    Vaastu tips for kitchen Design by Sadashiv Interior Design

  • किचन में क्या क्या नहीं रखना चाहिए ?
  • किचन में हमेशा किचन का ही समान रखा जाना चाहिए बहुत से लोग किस किचन में स्टोर का सामान भी रख देते हैं जो ठीक नहीं है खास तौर पर हमें किचन में जो नहीं रखा जाना चाहिए जैसे जूते चप्पल झाड़ू पोछा आदि तो बिल्कुल भी नहीं रखे जाने चाहिए जिससे घर में एक बुरी उर्जा उत्पन्न होती है जो परिवार के लिए ठीक नहीं होती है इससे घर में बीमारियां ज्यादा बढ़ जाती है और परिवार को आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है

  • किचन का पत्थर किस कलर का होना चाहिए ?
  • जब हम घर बनाते हैं तब सभी बातों का ध्यान बहुत अच्छे से रखा जाता है लेकिन जब किचन बनती है तो उसमें बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है क्योंकि घर की लक्ष्मी का सबसे ज्यादा समय किचन में ही व्यतीत होता है, खासकर उसके रंग का किस रंग का मार्बल पत्थर लगाया जाता है

    अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

    उस पर भी बहुत ज्यादा बातचीत की जाती है लेकिन अगर वास्तु के हिसाब से देखें तो जो फर्ज और जो किचन का मार्बल लगाया जाता है वह भी लाइट कलर में हो तो ज्यादा अच्छा रहता है इससे ग्रहणी के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है तो कोशिश करके हमें लाइट कलर का ही पत्थर का प्रयोग करना चाहिए

  • किचन घर की किस दिशा में होना चाहिए ?
  • जब घर बनाया जाता है तो दो तीन चीजों का बहुत ध्यान रखा जाता है जैसे कि किचन किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम किस दिशा में होना चाहिए और बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए यह सारी ही चीजें महत्वपूर्ण होती है लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण होता है वह रसोई यानी किचन होती है किचन को वास्तु के हिसाब से बनाया जाना चाहिए क्योंकि किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जहां पर खाना बनाया जाता है वह खाने में जितनी सकारात्मक ऊर्जा होती है

    वह पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर इसका बहुत असर पड़ता है जिससे परिवार स्वस्थ रहता है वास्तु के हिसाब से जो दिशा बताई गई है वह पूर्व दक्षिण दिशा सबसे अच्छी बताई गई है अगर पूर्व दक्षिण दिशा में बनाना संभव नहीं है तो दूसरा विकल्प उत्तर पश्चिम होता है जो किचन के लिए ठीक है लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए कि पूर्व दक्षिण के कोने में ही किचन बनाए जाने चाहिए

    U type kitchen
    U type kitchen Design by Sadashiv Interior Design

  • किचन में कहां-कहां नहीं बनाया जाना चाहिए ?
  • किचन बनाते समय हमें बहुत सी सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कभी भी भूल कर हमें किचन को बाथरूम के नीचे और ऊपर कभी नहीं बनाया जाना चाहिए और और बेडरूम के नीचे भी नहीं बनाना चाहिए बहुत से लोग किचन को अपने जीने यानी कि स्टेयरकेस के नीचे बना लेते हैं जो वास्तु के हिसाब से बहुत गलत है यह गलत क्यों होता है क्योंकि हमेशा सीढ़ियों से आना जाना रहता है

    जिससे की रसोई में रखे हुए समान के ऊपर से हमेशा आना जाना लगा रहता है जिससे कि खाने में एक नकारात्मक उर्जा आ जाती है इसीलिए हमेशा रसोई कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं बनानी चाहिए और एक और चीज का ध्यान हमेशा हमें रसोई में रखना चाहिए कि उसमें अगर हो सके तो सनलाइट भी आनी चाहिए सूर्य का प्रकाश रसोई में आने से एक बहुत सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो सभी परिवार के लिए बहुत अच्छी होती है

  • कुछ और महत्वपूर्ण जो किचन के बारे में हमें पता होनी चाहिए
  • जैसे कि हमें रसोई को रात को साफ करके सोना चाहिए

    जूठे बर्तनों को हमेशा साफ करके रात को सोना चाहिए

    किचन में जो सिंह के ऊपर पानी का नल का लगा होता है उसमें से कभी भी पानी नहीं टपकना चाहिए

    दीवारों का रंग भी लाइट कलर होना चाहिए

    हमें डाइनिंग टेबल को किचन में कभी भी नहीं रखना चाहिए

    मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *