हाफेले टेंडम बॉक्स किचन में कैसे लगाया जाता है | How to install Hafele Tandem Box in Kitchen in Hindi

टेंडम बॉक्स जब किचन में लगाया जाता है तो बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए मार्केट में बहुत सी कंपनियों के टेंडम बॉक्स आते हैं सभी में थोड़ा बहुत फर्क होता है कुछ क्वालिटी (Quality) में काफी अच्छे होते हैं और कुछ क्वालिटी (Quality) में थोड़े कम होते हैं जो क्वालिटी में अच्छे होते हैं उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है जो क्वालिटी में थोड़ा सा कम होता है उसकी कीमत थोड़ी कम होती है |

वैसे तो इनकी जो लाइफ होती है वह हम इनको कैसे यूज करते हैं उसके ऊपर ही निर्भर होती है जो अच्छी कंपनियों के होते हैं वह भी जल्दी खराब हो जाते हैं अगर हमें सही तरीका नहीं पता हो इनको प्रयोग करने का जैसे कि जो अच्छी कंपनियों का मैट्रियल मार्केट में आता है अभी जो टेंडम बॉक्स में लगाने वाला हूं या जिसकी डिटेल देने वाला हूं वह बलम (Blum) कंपनी का टेंडम बॉक्स है जो क्वालिटी वाइज काफी अच्छा प्रोडक्ट माना जाता है मैं इसी की आपको डिटेल देने जा रहा हूं |

टेंडम बॉक्स लगाते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

जब जब हम टेंडम बॉक्स लगाते हैं तो जो सबसे महत्वपूर्ण बात जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए वह यह होती है कि जिस जगह पर टेंडम बॉक्स लगाना है उस जगह का प्रॉपर लेवल होना चाहिए मैं आपको अब आपकी नॉलेज के हिसाब से बता देता हूं कि अगर आपके पत्थर के पार्टीशन है तो उस पर टेंडम बॉक्स की लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं मिलती है |

उसका यह कारण होता है कि उस पर प्रॉपर लेवल नहीं मिलता है अच्छा यह रहेगा आपके लिए अगर आप वुडन (Wooden) का बॉक्स यूज करते हैं वुडन (Wooden) के पार्टीशन बनवाते हैं तो उस पर टेंडम बॉक्स को लगाना चाहिए जिससे उसका लेवल भी अच्छा मिलता है और हार्डवेयर के लायक भी अच्छी होती है |

टेंडम बॉक्स लगाते हुए उसके ड्रावर (Drawers) का बॉटम (Bottom) और बैक (Back) का क्या साइज होना चाहिए ?

जब टेंडम बॉक्स ड्रावर बनाना होता है तो उसके बॉटम (Bottom) और बैक (Back) जो साइज होना चाहिए , वह होता है अगर मान के चलो आपका जो बॉक्स है जिसमें आपको ड्रावर लगाना है अगर उसका साइज बाहर से बाहर 600mm है तो उसमें से हम 112mm कम कर देंगे तो इसका साइज हमारा 488mm आ जाता है अब अगर बैक की बात करें तो जो मरा 480mm आया है उसमें से हम 10mm और कम कर देते हैं |

U-Type Modular Kitchen
U-Type Modular Kitchen Design by Sadashiv Interior Design

टेंडम बॉक्स की चौड़ाई तो हम ने निकाली है अब इसकी गहराई निकालनी है गहराई का जो नियम होता है वह यह होता है कि जो मैंने इस किचन में चैनल प्रयोग किया है उसकी गहराई 500mm की है यह 500mm का चैनल है यह अलग-अलग साइज में भी आता है अब जो 500mm की गहराई है हमारी उसमें से हम 10mm कम कर लेते हैं तो यह 490 हो गया है अब जो हमारा बॉटम का साइज निकलता है वह है 488x490mm यह हमारा फाइनल साइज आ गया है

तो हमारा जो साइज निकलता है वह 478mm होगा यह इसकी चौड़ाई हो गई है अब हम इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 2 साइज में मिलेगी एक तो होती है हमारी 8 इंच जिसको हम 183mm बोलते हैं और दूसरी ऊंचाई होती है 3 इंची जो 67mm होती है अगर 8 इंची की हाइट वाला ड्रावर है तो हमारा जो साइज बनेगा वह साइज बनेगा 478x183mm और अगर छोटे वाला होगा तो वह 478 x67mm होगा |

Tandem Box Drawer
हाफेले टेंडम बॉक्स

टेंडम बॉक्स के बॉटम (Bottom) की मोटाई क्या होनी चाहिए ?

जब टेंडम बॉक्स ड्रावर बनाया जाता है तो उसमें दो पार्ट लकड़ी के लगते हैं एक पार्ट को बॉटम बोला जाता है और दूसरे को बैक बोला जाता है जो बॉटम होता है उसकी जो मोटाई होनी चाहिए वह 15mm होनी चाहिए अगर 15mm की नहीं है वह 18mm की है तो उसका साइड में से 3mm का पताम निकाला जाता है 3mm का पताम निकलने के बाद उसकी मोटाई 15mm रह जाती है जो टेंडम बॉक्स की साइड होती है उसमें वह आराम से लग जाता है और जो बैक होती है वह 18mm की चल सकती है |

जिस कैबिनेट में टेंडम बॉक्स लगाना है उसके पल्लो का साइज क्या होता है ?

जब टेंडम बॉक्स के पल्ले बनाए जाते हैं तो उसका जो साइज भी दिया जाता है वह अपना एक स्टैंडर्ड होता है उसी के हिसाब से लिया जाता है जैसे मान के चलो अगर किसी बॉस में 2 ड्रावर बनाने हैं तो उसको बराबर दो भाग में बनाया जाता है जैसे कि जो हम जो ऊंचाई रखते हैं 720mm होती है अगर हमें इसमें तो ड्रावर बनाने है तो इसके दो बराबर भाग बनेंगे 360+360 ड्रावर बन जाएंगे |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

अगर इसमें हमें तीन ड्रावर बनाने हैं तो इसमें नीचे वाले भाग को हम 360 बनाएंगे और जो ऊपर वाले भाग होता है उसको 180 +180 बनाएंगे जो दोनों को मिलाकर 360 बनता है और जिसमें आटा ट्रॉली बनाई जाती है उसकी जो हाइट होती है 180mm होगी और जो नीचे वाला होगा वह 540mm होगा इस स्टैंडर्ड के हिसाब से बुलाते हैं |

टेंडम बॉक्स को बॉक्स में कैसे लगाते हैं ?

जब बॉक्स में टेंडम बॉक्स लगाना है तो उसको हमें कितने ड्रावर लगाने उसके हिसाब से हम उसको बांट लेते हैं उसी के हिसाब से उसके निशान लगाकर उसमें इस लगाई जाती है जो channel लगाई जाती है वह फ्रंट से 10mm छोड़कर लगानी चाहिए और जो ड्रावर लगाई जाती है उसके ऊपर वाले का कम से कम नीचे एक इंची छोड़कर हमें लगाना चाहिए तब जाकर आपका जो सही लगता है

मॉड्यूलर किचन कैसे बनाते हैं 

मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *