mall Modular Kitchen Design

Small modular kitchen design | Small Modular Kitchen

हर घर में किचन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्योंकि पूरे परिवार का स्वास्थ्य का ध्यान किचन से ही होकर जाता है| जो खाना हम किचन में बनाते हैं उसी के आधार पर हमारा शरीर का स्वास्थ्य निर्भर करता है| आज के समय में जिन्हें की काफी दिक्कतें देखने को मिलती है बहुत सारी फैमिली अपार्टमेंट में रहना पसंद करते हैं जिसमें किचन के साइज काफी छोटे होते हैं |

Small Modular Kitchen
Straight Modular Kitchen Design By Sadashiv interior design

उन किचन को अपने हिसाब से पूरा डिजाइन करवाना और अपनी सुविधा के हिसाब से सारा समान रखना थोड़ा सा मुश्किल होता है| आज हम आपको छोटे मॉडलर किचन के ऐसे डिजाइन दिखाएंगे और उनके बारे में बात करेंगे कि हमने उन छोटे किचन के साइज को कैसे अपनी जरूरत के हिसाब से मैनेज किया हुआ है| जिसमें कि हमारी जरूरत के हिसाब से सारा समान निर्धारित जगह पर रखा जा सकता है|

सबसे पहले जब हम अपनी छोटी मॉडलर किचन का डिजाइन करवाते हैं तो उसमें जो सबसे पहले ध्यान रखा जाता है कि हमारी जरूरत कितनी है और उसमें हमें किस तरह का डिजाइन कराना है इन सब बातों का ध्यान रखना पड़ता है

Hob हम छोटा रखें

मॉडलर किचन का डिजाइन करवाते समय हमें अपने गैस स्टोव साइज छोटा रखना चाहिए कोशिश करें कि वह सिर्फ 2 फीट का ही हो तो ज्यादा अच्छा होगा जिससे कि आपकी स्लैब पर काम करने की जगह काफी मिल जाती है|

Sink भी छोटा होना चाहिए

बर्तन धोने के लिए हमें सिंह की भी जरूरत पड़ती है तो आप उसका जो साइज है वह कम से कम 2 फीट और ज्यादा से ज्यादा 3 फुट से ज्यादा नहीं रखना चाहिए| इससे आपकी किचन की स्लैब छोटी हो जाती है और काम करने के लिए कम जगह मिलती है जिससे हमारी किचन छोटी नजर आती है| अगर हम छोटा सिंह रखते हैं तो इसमें हमारी किचन थोड़ी बड़ी नजर आएगी|

स्लैब को ओपन रखें

किचन का डिजाइन करवाते हमें अपनी लाइफ को ज्यादा से ज्यादा ओपन रखना चाहिए उस पर अगर कोई और सामान रखा हुआ होता है| तो हमारी किचन ज्यादा छोटी नजर आती है जिससे हमें कोशिश करनी चाहिए| कि हमारी किचन की सलाह पर कोई संभालना रखा हो जैसे कि माइक्रोवेव ओवन वगैरह को आप दीवार पर एक कैबिनेट बनाकर उसमें हैंग कर सकते हैं| जिससे आपकी स्लैब ज्यादा खुली नजर आएगी |

ओवरहेड स्टोरेज

जैसे हमारी किचन छोटी होती है हमें स्टोरेज की जरूरत ज्यादा होती है| तो उसके लिए हम अपनी किचन में ओवरहेड स्टोरेज का प्रयोग कर सकते हैं| जिसमें मारा काफी ज्यादा सामान आसानी से रखा जाता है यह और हेड स्टोरेज स्टोरेज के ऊपर बनाई जाती है जिसमें हम अपनी कम जरूरत का सामान रख सकते हैं|

Simple Small Modular Kitchen

अगर आपकी किचन छोटी है और उसके लिए एक कप सिंपल छोटा डिजाइन चाहते हैं तो वह आपकी किचन के साइज के ऊपर डिपेंड करता है कि आपकी किचन का क्या साइज है आपकी किचन पर लंबी हो सकती है जो एक सिर्फ सिंगल वॉल की किचन का डिजाइन हो सकता है या फिर आप की किचन L टाइप की किचन हो सकती है

छोटी मॉड्यूलर किचन कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *