किचन के लिए सबसे अच्छा बोर्ड (Board) होता है आज हम उसके बारे में बात करने जा रहे हैं जब आप अपने घर में किचन बनाने जा रहे हैं तब आप यह सोचते हैं कि कौन सा मेटेरियल आपकी किचन के लिए अच्छा होगा कौन सा बोर्ड आपकी किचन के लिए सबसे अच्छा होगा किचन बनाने के लिए बहुत सा मेटेरियल मार्केट में मिल जाता है लेकिन आपकी किचन के लिए जो सबसे अच्छा होता है मैं आज आपको उसके लिए डिटेल में बात करूंगा पहले मैं आपको बता देता हूं कि मार्केट में आपको कौन कौन सा मैट्रियल मिल जाएगा जो वापस अभी किचन में लगा सकते हैं हम शुरुआत से बात करेंगे |
- पार्टिकल बोर्ड (Particle Board)
- एमडीएफ बोर्ड (MDF Board)
- एचडीएचएमआर बोर्ड (HDHMR Board)
- प्लाई बोर्ड (Ply Board)
- बी डब्ल्यू आर प्लाई बोर्ड (BWR Ply Board)
- बीडब्ल्यूपी प्लाई बोर्ड (BWP Ply Board)
- मरीन प्लाई बोर्ड (Marine Ply Board)
- बायलॉ बोर्ड (Boilo Board)
- पीवीसी बोर्ड (PVC Board)
- डब्ल्यूपीसी प्लाई बोर्ड (WPC Ply Board)
जो बोर्ड की लिस्ट मैंने आपको दिए हैं बोर्ड सभी अच्छे होते हैं कि सभी का अलग-अलग जगह प्रयोग किया जाता है कोई किसी जगह के लिए अच्छा होता है कोई किसी और जगह के लिए अच्छा होता है अच्छे होने के साथ-साथ इन सभी में प्राइस का भी अंतर होता है तो मैं आज आपको इसको डिटेल में बता दूंगा कि कौन सा बोर्ड आप कहां पर प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपके पैसे भी बच सकते हैं और चीज भी आपकी अच्छी बनेगी |
Table of Contents
पार्टिकल बोर्ड (Particle Board only for office work)
दोस्तों अगर आप किचन बनाने जा रहे हैं तो आपको पार्टिकल बोर्ड कभी भी प्रयोग नहीं करना चाहिए क्यों नहीं करना चाहिए वह भी मैं आपको बता देता हूं कि पार्टिकल बोर्ड क्या है कि यह वुडन के छोटे-छोटे पार्टिकल को आपस में जोड़कर बनाया जाता है इसलिए इसको पार्टिकल बोर्ड बोला जाता है |
इसमें जो दिमाग है वह जल्दी लग जाती है और जिस जगह पर सीलन की दिक्कत होती है वह भी जल्दी से इसको खराब कर देती है इसीलिए आपको पार्टिकल बोर्ड का प्रयोग किचन के लिए तो नहीं करना चाहिए तो फिर इसका प्रयोग हम कहां कर सकते हैं इसका प्रयोग आप अपने ऑफिस के फर्नीचर वगैरह में कर सकते हैं जहां पर पानी वगैरह का कोई काम नहीं होता है |
एमडीएफ बोर्ड (MDF Board for Kitchen, Wardrobe & Office)
एमडीएफ बोर्ड भी आपकी किचन के लिए कोई ज्यादा अच्छा नहीं होता है लेकिन यह पार्टिकल बोर्ड से तो थोड़ा सा अच्छा होता है जिसका प्रयोग आप किचन में कर सकते हैं लेकिन जो आपका पानी वाला स्थान है वहां पर इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पानी से जो सीलन पैदा होती है यह उसमें खराब हो जाता है वहां पर दीमक की समस्या भी हो जाती है तो जो आपका पानी वाली जगह है वहां पर आप पीवीसी का बोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं जो सस्ता भी रहेगा और आपकी किचन के लिए अच्छा भी रहेगा |
मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट
एचडीएचएमआर बोर्ड (HDHMR Board for Kitchen & Wardrobe)
एचडीएचएमआर बोर्ड आपकी किचन के लिए सबसे अच्छा बोर्ड होता है इससे अच्छे भी और बहुत होते हैं लेकिन यह एक मीडियम रेंज का एग्जाम बोर्ड होता है जो पानी और दिमाग से जल्दी खराब नहीं होता है यह काफी सारी कंपनियों का आता है आप किसी भी कंपनियों का प्रयोग कर सकते हैं यह फैक्ट्री मेड बोर्ड होते हैं जो डेंसिटी के अकॉर्डिंग ही आते हैं इसमें आपकी हार्डवेयर की लाइफ भी काफी अच्छी रहती है इसमें स्क्रू वगैरह लगते हैं वह जल्दी फ्री नहीं होते हैं और काफी अच्छी क्वालिटी रहती है यह हैवी क्वालिटी का बोर्ड होता है मैं अपनी किचन में 80 % इसी बोर्ड को प्रयोग करता हूं |
प्लाई बोर्ड (Ply Board for Kitchen, Wardrobe & Office )
जो प्लाईवुड होते हैं वह नेचुरल लकड़ी से तैयार किए जाते हैं इसमें लकड़ी का प्रयोग किया जाता है जो प्लाई बोर्ड होती है वह आपकी ₹35 स्क्वायर फीट से शुरू हो जाती है उसके बाद आप कितनी भी महंगी ले सकते हैं आप वह आप अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं और प्रयोग कर सकते हैं अगर आपको अपने घर पर कारपेंटर से काम कराना है तो आपको प्लाईवुड का ही प्रयोग करना होगा जो एचडीएचएमआर होता है उस पर कारपेंटर काम नहीं कर सकते हैं उसका रीजन यह होता है कि प्लाई बोर्ड में कील आराम से लग जाती है जबकि एचडीएचएमआर में आपकी का प्रयोग नहीं कर सकते हैं |
बी डब्ल्यू आर प्लाई बोर्ड (BWR Ply Board for Kitchen & Wardrobe)
यह जो प्लाई बोर्ड होता है वह अच्छी क्वालिटी का होता है इसको आप एचडीएचएमआर से कंपेयर कर सकते हैं इसकी लाइफ भी अच्छी होती है जिसमें आपकी किचन अलमारी के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं आप इसका प्रयोग ऑफिस वगैरा के लिए भी कर सकते हैं लेकिन वहां पर इसका आपको फायदा नहीं मिलता है क्योंकि यह थोड़ा सा महंगा होता है और ऑफिस में पानी का कोई काम नहीं होता है जिसके कारण आप इस प्रकार का मैटर ली अपनी ऑफिस में प्रयोग करें इसमें दीमक और सीलन की भी समस्या कम रहती है यह भी आपकी किचन के लिए एक अच्छा मैट्रियल है जो आप प्रयोग कर सकते हैं |
रसोई के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइट
बीडब्ल्यूपी प्लाई बोर्ड (BWP Ply Board for Kitchen & Wardrobe)
यह जो बोर्ड होता है वह एचडीएचएमआर से भी अच्छा क्वालिटी का बोर्ड होता है जो नेचुरल लकड़ी से तैयार किया जाता है और यह से महंगा भी होता है जिसका प्रयोग आप अपनी किचन और अलमारी के लिए कर सकते हैं अलमारी के लिए तो कोई और और बोर्ड भी चल सकता है पर आप किचन के लिए इसका अच्छा प्रयोग कर सकते हैं इससे आपकी किचन की लाइफ और ज्यादा बढ़ जाती है
मरीन प्लाई बोर्ड (Marine Ply Board)
मरीन प्लाई बोर्ड बहुत महंगा होता है इसको आप सिर्फ वही पर प्रयोग करना चाहिए जहां आपको सीलन की दिक्कत है या फिर दिमाग की दिक्कत है यह सभी मैं बहुत अच्छे से रह सकता है वहां पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है यह भी नेचुरल लकड़ी से बनी हुई प्लाई बोर्ड होती है जो अच्छी-अच्छी कंपनियों की सबसे टॉप की प्लाई बोर्ड होती है जो काफी महंगी मिलती है |
मॉड्यूलर किचन कितने प्रकार की होती हैजो डब्ल्यूपीसी बोर्ड होते हैं वह लकड़ी और प्लास्टिक को आपस में मिलाकर बनाया जाता है जिसमें प्लास्टिक और लकड़ी के दोनों के गुण मिल जाते हैं जिससे इसकी स्ट्रैंथ काफी अच्छी हो जाती है जैसे कि अगर आप पीवीसी का बोर्ड का प्रयोग करते हैं तो उसमें डेंसिटी का थोड़ा सा डिफरेंट रहता है जिसमें आप जो हार्डवेयर लगाते हैं वह सही से फिट नहीं हो पाता है |
तो कंपनी ने क्या किया फिर लकड़ी और पीवीसी को आपस में मिलाकर बोर्ड बनाया जिससे उसकी डेंसिटी काफी बढ़ गई है और जो हार्डवेयर के लगाने की समस्या थी वह भी अब खत्म हो गई है यह भी अच्छा ऑप्शन होगा अगर आप इसको अपनी किचन अलमारी वगैरह में यूज करते हैं तो
बायलॉ बोर्ड (Boilo Board for Termite proof by Action Tesa)
यह जो होता है वह एक्शन तीसरा कंपनी द्वारा बनाया जाता है अगर मैं इसकी बात करूं जो मैटर मैंने अभी तक आपको बताए हैं यह मैटर मेरी ओर से सबसे टॉप क्वालिटी का मैट्रियल है जिसको आप अगर एक हफ्ते तक भी पानी में डुबोकर रख दो तो इसका कुछ भी खराब नहीं होता है यह तो मेरी तरफ से बहुत टोका मैट्रियल है जिसको यहां पर दीमक की बहुत समस्या है ऐसी सीलन बहुत ज्यादा दिक्कत है तो आप इसका प्रयोग करो आपको कभी भी समस्या नहीं आएगी लेकिन यह सबसे महंगा बोर्ड होता है जो फैक्ट्री में तैयार किया जाता है |
पीवीसी बोर्ड (PVC Board)
पीवीसी बोर्ड (PVC Board) अगर आपका बजट कम है और दीमक और सीलन की दिक्कत है तो आप इस बोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपकी सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाती है इसमें पानी और दिमाग से कोई प्रॉब्लम नहीं होती है क्योंकि यह प्लास्टिक का बना हुआ बोर्ड होता है इसमें एक छोटी सी प्रॉब्लम हूं जो मुझे नजर आती है
इसमें जो पेज होते हैं वह ज्यादा दिन तक नहीं रुक पाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि यह बोर्ड अच्छे नहीं होते इसमें तीन चार तरह की क्वालिटी आती है जो आप अपने हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं जैसे अगर आपको दीवार पर पेंटिंग करानी हो और वहां पर सीलन हो तो आप इसका भी प्रयोग हां पर कर सकते हैं |
डब्ल्यूपीसी प्लाई बोर्ड (WPC Ply Board)
जो डब्ल्यूपीसी बोर्ड होते हैं वह लकड़ी और प्लास्टिक को आपस में मिलाकर बनाया जाता है जिसमें प्लास्टिक और लकड़ी के दोनों के गुण मिल जाते हैं जिससे इसकी स्ट्रैंथ काफी अच्छी हो जाती है जैसे कि अगर आप पीवीसी का बोर्ड का प्रयोग करते हैं तो उसमें डेंसिटी का थोड़ा सा डिफरेंट रहता है जिसमें आप जो हार्डवेयर लगाते हैं वह सही से फिट नहीं हो पाता है |
तो कंपनी ने क्या किया फिर लकड़ी और पीवीसी को आपस में मिलाकर बोर्ड बनाया जिससे उसकी डेंसिटी काफी बढ़ गई है और जो हार्डवेयर के लगाने की समस्या थी वह भी अब खत्म हो गई है यह भी अच्छा ऑप्शन होगा अगर आप इसको अपनी किचन अलमारी वगैरह में यूज करते हैं तो |