बहुत महत्वपूर्ण 9 बातें आपको मॉड्यूलर किचन (Modular Kitchen) के बारे में पता होनी चाहिए

मॉड्यूलर किचन (Modular Kitchen) हर घर की एक जरूरत है आज हम आपको बहुत महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जो आप अपनी किचन बनवाने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए आपको पता होना चाहिए कि मॉड्यूलर किचन क्या होती है इसमें क्या-क्या एसेसरीज लगती है इसमें कितनी लागत लगती है बनाने में और बाद में इसको मेंटेन करने में क्या क्या सावधानी रखी जा सकती है मैं आज आपको सारी बातें बताऊंगा क्या जब आपके मॉड्यूलर किचन बनवाने जाएंगे तो इन बातों का ध्यान रखना है

Modular Kitchen Tips by SadaShiv Interior Design

मॉड्यूलर किचन क्या है ?

मॉड्यूलर किचन क्या होती है जब हम अपने घर के लिए किचन (Kitchen) बनाते हैं तो तो हम चाहते हैं कि एक हमारी अच्छी किचन बने अच्छी किचन का मतलब है कि एक मॉड्यूलर किचन बने अगर आपकी किचन किसी कंपनी द्वारा बनाई जाती है और वह कंपनी में बनकर आपके यहां पर आकर लग जाती है तो उसको मॉडलर किचन कहते हैं जो आपकी साइट पर आपके घर पर जो किचन बनती है वह मॉड्यूलर किचन नहीं होती है |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

मॉड्यूलर किचन हमें क्यों बनवाना चाहिए ?

मॉडलर किचन हमें क्यों बनवाने चाहिए इसका क्या क्या फायदा है| मॉड्यूलर किचन (Kitchen) का अगर मैं एक बात में बताओ कि जो कुछ पार्ट को आपस में जोड़कर बनाते हैं वह मॉड्यूलर होती है मॉड्यूलर किचन में जो सबसे अच्छी बात वह होती है कि आप मॉड्यूलर किचन को कहीं पर भी ले जाकर दोबारा से लगवा सकते हैं और अगर इसमें कोई एक समान खराब हो जाता है तो वह भी चेंज हो जाता है |

और एक और खास बात होती है इसमें अगर आपने कोई कलर पसंद करके किचन बनवाई है और कुछ समय के बाद दो-तीन साल चार-पांच साल के बाद अगर आपको लगता है कि अब आपको वह कलर पसंद नहीं है तो आपका सिर्फ आगे का पल्ला भी चेंज हो जाता है यह सब मॉडलर किचन बनवाने के फायदे हैं |

मॉड्यूलर किचन बनवाने का विकल्प क्यों चुनना चाहिए ?

जब आप अपने घर में किचन बनाने का सपना देखते हैं तो आपको अपनी सभी जरूरतों का पता होता है कि हमें अपनी किचन के साइज की चाहिए और कौन-कौन सा समान उसमें लगवाना है कितनी Storage चाहिए होती है सभी बातों का हमें पता होता है | तो जब मॉड्यूलर किचन बनाई जाती है तो आप उसमें अपने हिसाब से उसमें स्टोरेज Drawer आदि अपने हिसाब से लगवा सकते हैं कि जैसे Sink आपको कितना बड़ा चाहिए होगा पर चाहिए| और भी बहुत सी बातों का ध्यान रखकर किचन बनाई जाती है|

और आज के समय में मॉड्यूलर किचन (Kitchen) आपके हर बजट के हिसाब से मिल जाती है | जितना आपका बजट है उतने बजट में भी अच्छी मॉड्यूलर किचन बन जाती है जो आपकी काम करने की सुविधा के हिसाब से बनाई जाती है जिसमें आपका काम करना बहुत आसान रहे और आपका ज्यादा समय खराब ना हो खाना बनाने में इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही मॉड्यूलर किचन बनाई जाती है |

मॉड्यूलर किचन (Kitchen) के लिए कौन-कौन सी एक्सेसरीज होती है ?

किचन के लिए मार्केट में बहुत सारी अच्छी-अच्छी एक्सेसरीज आती है जो आप अपनी किचन (Kitchen) में प्रयोग करके अपने किचन की यूटिलिटी को अच्छा कर सकते हैं जैसे कि सबसे अच्छा जो एक्सेसरीज होती है | वह पैंट्री होती है पैंट्री में आपका बहुत सारा सामान आ जाता है जो डेली रूटीन का होता है जैसे दाले वगैरह इसमें बहुत ज्यादा स्टोरेज होती है जिसमें आप 1 महीने तक का भी समान अपना स्टोर करके रख सकते हैं इसके बाद आता है

एक रोलिंग शटर बोलते हैं यह भी एक अच्छा असाइनमेंट होता है जिसमें आपकी मिक्सी ग्राइंडर टोस्टर यह सभी इसके अंदर आ जाते हैं जो अंदर छुप जाते हैं जब आपको प्रयोग करना है तो इसके अंदर से निकालकर प्रयोग कर सकते हैं बहुत सेटिंग आपकी कॉर्नर के लिए आती है जब आपकी किचन (Kitchen) बनती है तो उसमें कुछ चीजें कॉर्नर की होती है जिसमें काम जिसमें समान रखना बहुत मुश्किल होता है उसके लिए वह कॉर्नर फिटिंग आती है जिसमें आपको समान आराम से रखा जा सकता है बिल्ट इन माइक्रोवेव चिमनी हो ओवन बहुत से समान आपकी किचन के लिए आते हैं |

मॉड्यूलर किचन (Modular Kitchen ) By SadaShiv Interior Design

मॉड्यूलर किचन (Kitchen) के रखरखाव में क्या अधिक लागत लगती है ?

मॉडलर किचन (Kitchen) बनवाने के बाद आप सबके मन में एक बात आती होगी कि उसका बाद में मेंटेनेंस का बहुत ज्यादा लागत लगती है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है क्योंकि इसमें जो कंपनियां किचन बना कर देती है वह अच्छी वारंटी के साथ देती है कोई 5 साल देता है कोई 10 साल देता है कोई 15 साल देता है तो उसमें आपको कभी कोई दिक्कत नहीं होती है |

उसमें आप अपने कंपनी वालों को फोन करेंगे और आपकी किचन ठीक हो जाती है बस दो थोड़ा सा ध्यान इसमें रखा जाता है वह क्या होता है कि ज्यादातर किचन शॉप क्लोज हार्डवेयर के साथ आती है तो उसको आराम से यूज करना होता है जो सालों दर सालों चलती रहती है कभी किसी में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है |

क्या हम अपनी पुरानी रसोई को मॉड्यूलर किचन (Kitchen) में बदल जा सकता है ?

जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं आप अपनी पुरानी रसोई को भी मॉडल किचन में बदला जा सकता है बस उसमें थोड़ा सही एक प्रॉब्लम रहती है कि उसको ज्यादा मॉडिफाई नहीं करा जा सकता जो आपकी पहले से किचन बनी हुई है उसमें जो सबसे अच्छा पॉसिबल हो वह काम किया जा सकता है थोड़ा बहुत चेंज करने के बाद भी आपकी पुरानी रसोई को पूरी तरह मॉडलर किचन में बदला जा सकता है |

बहुत सी अच्छी-अच्छी हार्डवेयर फिटिंग आती है आपकी पुरानी रसोई को बिल्कुल नई मॉडल किचन में बदल सकती है इसके लिए सबसे जरूरी वह होता है कि जो कंपनी आपकी किचन बनाने जा रही है उसका एक्सपीरियंस अच्छा हो और उसका डिजाइन काफी अच्छा हो जो आपको देखने में पसंद आए

मॉड्यूलर किचन (Kitchen) बनाने में कितनी लागत आती है ?

मॉडलर किचन बनवाने में कोई ज्यादा लागत नहीं लगती है यह सब आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि आप अपनी किचन के लिए क्या पसंद कर रहे हैं कम बजट में भी मॉडलर किचन मिल जाती है जो कभी अच्छी रहती है आप मान कर चलो कि छोटी से छोटी किचन 30 40 30 से 40,000 से स्टार्ट हो जाती है और इसकी अप्पर लिमिट कोई नहीं होती है जैसा आप अपनी पसंद को बढ़ाते रहोगे अपनी जरूरत को देखते रहोगे तो उस तरह से किचन में ही होती चली जाती है |

अगर मैं मीडियम बजट की बात करूं से तो एक से दो लाख में अच्छी किचन बन जाती है जो एक मिडिल क्लास के लिए काफी अच्छी रहती है | और बाकी है उसकी फिनिश उसका हार्डवेयर के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का हार्डवेयर लगवा रहे हैं कौन सी फिनिश यूज करते हैं इसमें काफी सारी अलग-अलग तरह की फिनिश आती है जो आप अपनी किचन के लिए यूज कर सकते हैं जिसे आप की किचन देखने में बहुत ही सुंदर लगे

मॉडलर किचन में क्या-क्या फिनिश आती है ?

क्या हमारी जरूरत के अनुसार मॉड्यूलर किचन (Kitchen) को कस्टमाइज किया जा सकता है ?

जी हां अब बिल्कुल सही सोच रहे हैं कि मॉडलर किचन कस्टमाइज बनती है मॉडलर किचन का मतलब है कि वह आपके हिसाब से कस्टमाइज बनाई जा सके क्योंकि जिस किसी को किचन यूज करनी है जैसे आपको अपनी किचन का प्रयोग करना होता है तो आप अपने हिसाब से ही अपनी किचन का डिजाइन बनवा सकते हैं अगर आप मॉडलर किचन बनवा भी लो और वह आपके हिसाब से नहीं हो तो उस किचन का आपके लिए कोई फायदा नहीं होगा |

इस से अच्छा है कि आप अपने हिसाब से अपनी किचन का डिजाइन और अपने प्रयोग के हिसाब से उसकी सारी चीजें रखे आपको अपनी किचन में बर्तन धोने है का खाना बनाना है आसमान रखना है कहां खाली छोड़ना ही है सब आप पर ही निर्भर करता है मॉडलर किचन का मतलब ही है कि कस्टमर किचन तो आप अपनी किचन अपने हिसाब से बनवा सकते हैं |

मॉड्यूलर किचन प्राइस पर स्क्वेयर फिट

Modular Kitchen Design with Price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *