9 Led Strip Light for Kitchen | रसोई के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइट

रसोई के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइट (Led Strip Light for Kitchen) आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपकी किचन में एलइडी स्ट्रिप लाइट से कैसे सुंदर बना सकते हैं वह इस लाइट को आप अपनी किचन में कहां-कहां पर प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपके किचन बहुत सुंदर लगे |

Led Strip Light for Kitchen पहले जो किचन बनती थी वह कारपेंटर द्वारा बनाई जाती थी | आजकल मॉडलर किचन बनने लगी है जिनका डिजाइन भी बहुत अच्छा होता है और देखने में बहुत सुंदर भी होती है | मॉडलर किचन को और ज्यादा अच्छा और सुंदर दिखाने के लिए उसमें एलइडी स्ट्रिप लाइट का प्रयोग किया जाता है |

जब किचन में एलइडी स्ट्रिप लाइट लगाई जाती है तो उसके बाद किचन में चार चांद लग जाते हैं देखने में बहुत ही सुंदर लगती है | मॉडलर किचन जो होती है वह हर घर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है अगर यह भी कहा जाए तो वह कम नहीं होगा कि हर घर के स्वास्थ्य का राज उसकी किचन से ही जुड़ा होता है |

जब किचन बनाई जाती है और देखने में सुंदर होती है तो उसमें जो ग्रहणी काम करती है उसका भी काम करने में काफी मन लगता है | इससे आप कह सकते हैं कि जब मन ठीक होता है तो अगर हम कोई कार्य करते हैं तो वह भी अच्छा ही होता है | अगर खाना अच्छा बनता है तो खाने वाला भी अच्छा ही होता है इसलिए हम कह सकते हैं कि हर घर का स्वास्थ्य का राज उसकी किचन से ही होता है |

Led Strip Light for Kitchen by Sadashiv Interior

Under Cabinet Led Strip Light for Kitchen,

जब हम किचन में एलईडी लाइट लगाने की बात करते हैं तो सबसे पहले जो हमारे दिमाग में बात आती है, वह अंडर केबिनेट एलईडी लाइट की होती है कि जो दीवार पर जो कैबिनेट लगाई जाती है उन कैबिनेट के नीचे लाइट लगाई जाती है, जो दीवार पर कैबिनेट लगाई जाती है उनके नीचे एलईडी लाइट लगाने का जो सबसे अच्छा फायदा होता है वह होता है कि कि जब ग्रहणी किचन में काम करती है वह जो स्लैब होती है काउंटर होता है उसके ऊपर पूरी लाइट की रोशनी आती है| जिससे काम करना काफी आसान होता है|

क्योंकि अगर आपके लाइट सीलिंग में लगी है उनकी रोशनी काउंटर के ऊपर नहीं आती है, जिससे वहां पर अंधेरा रहता है और उसको दूर करने के लिए आपको सीलिंग में ज्यादा लाइट लगानी होती है, जिससे आपकी लाइट का खर्च तो बढ़ता ही है परंतु आपकी जो परेशानी है वह खत्म ना होकर कम ही होती है बस | तो इस से अच्छा है कि आप अंडर केबिनेट लाइट लगाए जो आपकी किचन की सुंदरता के साथ-साथ आपका बिजली खर्च भी कम करती है और उस लाइट में काम करना भी आसान रहता है, अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

Led Strip Light for wardrobe

Strip Lighting kitchen

किचन के लिए स्ट्रिप लाइट एक किचन में लाइट का बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है, जो किचन को सुंदर बनाता है | इसमें आप कई तरह की लाइट का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें से एक स्ट्रिप लाइट भी होती है जो किचन में लगाई जाती है | स्ट्रिप लाइट को लगाने के लिए आपको एक एलुमिनियम की प्रोफाइल भी चाहिए होती है | जहां पर आपको लाइट लगानी है यह प्रोफाइल वहां पर इंसर्ट की जाती है |

तब इसके अंदर एलइडी स्ट्रिप लाइट लगाई जाती है जो स्ट्रिप लाइट होती है वह 12 वोल्ट की होती है इसको जलाने के लिए आपको एक ड्राइवर भी चाहिए होता है| अगर आपको 1 मीटर की स्ट्रीट लाइट चाहिए होती है तो वहां पर आपको 1 AMP का ड्राइवर लगाना होता है अगर 2 मीटर लाइट है आपकी तो 2 AMP का ड्राइवर लगाना होगा ऐसे मान कर चलो कि जितने मीटर की आपकी एलईडी लाइट होती है उतने एंपियर का ड्राइवर भी चाहिए होता है|

Led Strip Light in kitchen Pantry

जो उस लाइट को जलाता है जो एलईडी लाइट मार्केट में मिलती है| वह आपको 1 मीटर में 60 बल्ब, 1 मीटर में 120 बल्ब, और 1 मीटर में 240 बल्ब, के हिसाब से मिलते हैं उसी के हिसाब से इसका ड्राइवर भी आता है जो इसको चलाता है अगर आप 60 बल्ब वाली एलईडी लाइट लेते हैं तो उसमें बल्ब की दूरी थोड़ी ज्यादा होती है अगर आप इसको प्रोफाइल में लगाते हैं| तो इसमें डॉट डॉट नजर आते हैं इससे अच्छा होगा कि आप 120 वाली एलईडी लाइट का प्रयोग करें वह देखने में अच्छी लगती हैं| अगर आपको और ज्यादा लाइट चाहिए तो आप 240 बल्ब वाली लाइट भी लगा सकते हैं |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

Kitchen Strip Lighting Ideas

Kitchen Strip Lighting Ideas

अगर आप अपने लिए नई मॉडलर किचन बनवाने जा रहे हैं, तो आप चाहेंगे कि उसमें जो लाइट का हम प्रयोग करने वाले हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी किचन में लाइट कहां का प्रयोग कर सकते हैं, जो देखने में सुंदर दी लगे और आपकी किचन में जो लाइट की लागत है ,वह ज्यादा भी ना हो और आपके काम भी आए देखो अगर सबसे पहले लाइट का जो प्रयोग होना चाहिए |

वह हो जो दीवार के ऊपर जो कैबिनेट लगती है, उसके नीचे हम लाइट का प्रयोग कर सकते हैं, अगर हम दीवार वाली कैबिनेट के नीचे लाइट लगाते हैं, तो उसकी जो लाइट होती है वह आपके अकाउंट पर जाती है, जिसके ऊपर आप अपना सारा काम करते हो | और दूसरा अगर आप कोई Pantry बनाने वाले हैं तो उसमें भी आप लाइट का प्रयोग कर सकते हैं, और अगर आप अपनी किचन में कोई रोलिंग शटर लगाने वाले हैं |

तो उसमें भी लाइट लगा सकते हैं, अगर आप कोई क्रोकरी के लिए यूनिट बना रहे हैं, उसमें ग्लास सेल्फी यूज करो और उसमें भी लाइट का प्रयोग कर सकते हैं, अगर आपका कोई ब्लाइंड कार्नर बन रहा है, तो उसके अंदर भी आप लाइट का प्रयोग कर सकते हैं अगर आपने अपनी किचन में कहीं पर क्लास के पल्ले लिए हुए हैं, तो उसके उस बॉक्स के अंदर भी आप लाइट का प्रयोग कर सकते हैं,

वह देखने में काफी अच्छा लगता है देख जो जरूरत के हिसाब से है वह सारी चीजें हम मैंने आपको बता दी है अगर आप इससे और ज्यादा भी चाहते हैं तो आप नीचे कटिंग के जगह पर भी लाइट का प्रयोग कर सकते हैं आप अपने जो ड्रोन बनने वाले हैं उसके अंदर भी आप लाइट का प्रयोग कर सकते हैं |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

Kitchen Plinth Led Strip Lights

Kitchen Plinth Led Strip Lights

आप अपनी किचन की प्लिंथ लेवल पर भी एलईडी लाइट लगाकर अपने किचन को सुंदर बना सकते हैं प्लिंथ जहां पर हमारा स्कर्टिंग होती है उस लेवल पर आकर स्कर्टिंग के साथ हम अपनी एलइडी स्ट्रिप लाइट लगाकर किचन की सुंदरता और बढ़ा सकते हैं वह देखने में बहुत ही अच्छी लगती है और किचन में कौन ट्रांस उत्पन्न होता है इसके साथ अगर आप सेंसर भी प्रयोग करें तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा इससे यह फायदा होगा कि जैसे आप किचन में एंट्री करते हैं किचन के अंदर जाते हैं तो यह लाइट अपने आप ही जल जाएगी |

Kitchen Island Led Strip Lighting

Kitchen Island Led Strip Lighting

अगर आपकी किचन बड़ी है और सुबह आईलैंड तो आप उसको एलइडी लाइट के साथ और ज्यादा अच्छा बना सकते हैं उसमें हम थोड़ा एलइडी स्ट्रिप लाइट भी लगा दे तो वह किचन बहुत ही सुंदर दिखाई देती है स्ट्रिप लाइट में अगर हम सेंसर भी लगाते तो और ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि सेंसर जो होता है वह जब कोई किचन के अंदर आता है तो सेंसर से वह लाइट अपने आप ही जल जाती है जो देखने में बहुत सुंदर लगती है |

जब उस में एलईडी लाइट लगाई जाती है तो वह पॉक्स के बॉटम पर लगाई जाती है यह 2 तरह से लग सकती है या तो आप इसको बाहर से ही पेस्ट कर सकते हैं या फिर इसमें एलुमिनियम की प्रोफाइल आती है उसको इसके अंदर इंसर्ट करके उसके अंदर लेडी लाइट लगा सकते हैं |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

Dimmable Under Cabinet Led Tape Lighting

अगर आपने अपनी किचन में एलईडी स्ट्रिप लाइट लगाई हुई है तो उसमें एक और अच्छा ऑप्शन आपको मिल तक मिल सकता है उसमें आप एक डिमर सेंसर लगा सकते हैं यह जो डिमर सेंसर होता है वह लाइट को कम ज्यादा करता है इससे आप लाइट की जो रोशनी होती है वह अपने हिसाब से इसको सेट कर सकते हैं अगर आपको ज्यादा लाइट नहीं चाहिए होती है तो इसकी सहायता से आप लाइट को कम कर सकते हैं यह लाइट बचाने का भी एक अच्छा ऑप्शन आपके पास होता है जो आप अपनी किचन या कहीं और पर भी कर सकते हैं |

Flexible Led Strip Lights Kitchen

Flexible Led Strip Lights Kitchen

जब आप अपनी किचन या कहीं और पर एलईडी लाइट लगाना चाह रहे हैं, तो उसमें एक अच्छा अवसर आपके पास ही है होता है कि आप उसमें फ्लैक्सिबल एलइडी स्ट्रिप लाइट लगा सकते हैं| इसका फायदा यह होता है कि यह आप किसी भी साइज में इसको काट कर लगा सकते हैं और यह फ्लैक्सिबल होने के कारण इसको आराम से बैंड भी किया जा सकता है| इसको आप कहीं पर भी बहुत आसानी से लगा सकते हैं, इसको आप एलुमिनियम प्रोफाइल के साथ ही लगा सकते हैं, अगर वहां कहीं पर वह नहीं लगानी हो तो इसको आप डायरेक्ट भी किसी चीज जगह लगानी है वहां पर इसको चिपका कर अपना काम चला सकते हैं |

Motion Sensor Led Strip Lights for Kitchen

Motion Sensor Led Strip Lights for Kitchen

अगर आप अपनी किचन मोशन सेंसरी यूज करते हैं तो आपको बहुत फायदा होता है इससे यह फायदा होता है कि आप की लाइट की बचत होती है जिससे आपका बिजली का खर्च कम होता है यह कैसे काम करता है जैसे कि मान के चलो अगर आप अपनी किचन के अंदर जा रहे हैं तो लाइट अपने आप ही जल जाती है जिस लाइट में आपने मोशन सेंसर का प्रयोग किया है

और जब तक आप वहां पर काम करते रहते हैं लाइट जलती रहती है और जब आप अपना काम खत्म कर कर किचन से बाहर निकलते हैं तो कई बार आपको ध्यान नहीं रहता की लाइट बंद करनी है और आप निकल जाते हैं लेकिन मोशन सेंसर जो होता है वह 15 से 20 सेकंड तक का इंतजार करता है अगर वह किसी हुमन बॉडी को सेंड नहीं करता तो वह अपने आप ही लाइट को बंद कर देता है इससे आपकी लाइफ की काफी सारी बचत हो जाती है अगर आप मोशन सेंसर वाली लाइट या कोई और भी लाइट खरीदना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक करें |

Battery Led Strip Lights Kitchen

अगर आप अपनी किचन और अलमारी में बैटरी वाली एलईडी लाइट का प्रयोग करना चाहते हैं तो वही है एक अच्छा विकल्प है आपके लिए अगर आप चाहते हैं कि आप सारे वायर के झंझट ओ से बचना चाहते हैं तो आप बैटरी वाली एलईडी लाइट का प्रयोग कर सकते हैं कुछ लाइटें आती है जो बैटरी के साथ आती है कुछ होती हैं जो चार्जेबल होती हैं जो चार्ज होने के बाद उपरोक्त कम से कम 30 दिन तक चल जाती है और इनकी लाइट भी अच्छी होती है |

लॉन्ग लाइफ होती है लेकिन अगर आप इसको दूसरी लाइटों से कंपेयर करते हैं तो यह थोड़ा सा आपको महंगे ली लगती है लेकिन इसका फायदा भी है कि आपको कहीं पर कोई इसका स्विच सॉकेट नहीं देना होता आपकी जहां पर लेट लगी होती है उसी में इसका स्विच मिल जाता है आपको इस तरह की लाइटे कुछ मोशन सेंसर के साथ भी आती है |

जैसे कि अगर आप जैसे अलमारी का दरवाजा खोलते हैं तो वह अपने आप जल जाती है किचन का कोई दरवाजा खोलते हैं तो यह अपने जल जाती है यह इसमें एक बहुत अच्छी बात होती है दरवाजा बंद होते ही आपके लाइट अपने आप ही बंद हो जाती हैं जिससे बिजली का तो कोई खर्च नहीं होता लेकिन आपकी लाइट जो लगी है उसकी लाइफ काफी बढ़ जाती है अगर आप बैटरी वाली या चार्जेबल वाली लाइट खरीदना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक करें |

9 सर्वश्रेष्ठ 3 बर्नर गैस स्टोव

मॉडलर किचन में क्या-क्या फिनिश आती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *