अलमारी ( Wardrobe ) घर का एक मुख्य हिस्सा होता है ऐसा कोई घर नहीं होता जिसमें की अलमारी नहीं होती है आज के समय में हर घर में आदमी तो कम होते हैं लेकिन उनके पास जो कपड़े और उनके पहनने के समान इतने ज्यादा होते हैं कि वह 1-2 अलमारी में तो किसी का काम ही नहीं चलता है आज का समय तो ऐसा आ गया है कि घर में जितने आदमी रहने वाले होते हैं उन सब को अपनी अलग-अलग अलमारी ही चाहिए होती है क्योंकि सभी के पास बहुत सारे कपड़े हो जाते हैं जो एक अलमारी में ही अच्छी तरह से रखे जा सकते हैं |
आज हम जिस बारे में बात करने जा रहे हैं अलमारी के लिए मार्केट में कौन-कौन सी एक्सेसरीज मिलती है जिससे हम अपनी अलमारी में लगाकर अपने हिसाब से उपयोगी बना सकते हैं बहुत सी कंपनियों की अलग-अलग एक्सेसरीज मार्किट में देखने को मिल जाती है जो सस्ती भी होती है और महंगी भी सबका अपना अलग-अलग काम है अलग-अलग क्वालिटी होती है आप अपने हिसाब से इनको पसंद कर सकते हैं |
Table of Contents
साड़ी के लिए रेक ( Sharee Rack)
अलमारी में जो साड़ी के लिए रैक भी जरूरी होता है | जो माताएं बहनें साड़ी पहनना पसंद करती है, वह इस तरह का प्रयोग अपनी अलमारी में कर सकती है | जो उनकी साड़ी को एक अच्छे से व्यवस्थित रखता है, और उनको चयन करने में आसानी रहती है | यह मार्केट में आपको अच्छी कंपनी के मिल जाते हैं, और आपके बजट के हिसाब से भी अच्छी रहती है |
ट्राउजर के लिए रैक ( Trouser Rack)
आजकल आदमियों के भी अपने काफी सारे कपड़े हो जाते हैं, जैसे ट्राउजर, कोर्ट, पेंट इत्यादि तो उनको भी रखने के लिए ट्राउजर होल्डर आते हैं जिनको आप अपनी अलमारी में लगाकर अपनी अलमारी को व्यवस्थित कर सकते हैं | उसमें स्टोरेज भी काफी मिल जाती है और इसमें आपको अपने कपड़े रखने और निकालना आसान रहते हैं |
अगर आपको अलमारी के लिए और ज्यादा एस सीरीज देखनी है तो आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
शूज के लिए रेक ( Shoe Rack)
घर में हर किसी के पास जूते चप्पल काफी सारे हो जाते हैं | जिन को व्यवस्थित करने के लिए अलमारी में जूतों के लिए रैक आते हैं | जिनको आप अपनी अलमारी में लगाकर अपने जूते चप्पल आसानी से रख सकते हैं |
रतन टोकरी (Rattan Basket )
हम अपनी अलमारी में रतन बास्केट का प्रयोग अपने कपड़ों को रखने के लिए करते हैं | यह एक प्रकार के रोज की तरह होता है | जिसमें हम अपने कपड़ों को स्त्री करके सही ढंग से रख सकते हैं, और इसमें से कपड़े निकालना अभी आसान रहता है | जिसमें आपके कपड़े खराब भी नहीं होते हैं |
प्रेस करने के लिए टेबल ( Iron folding table)
बगैर स्त्री के तो कोई कपड़े नहीं पहनता है | हर घर में आयरन होती है जिससे कपड़ो को प्रेस किया जाता है ,और प्रेस करने के लिए कुछ ऐसी फोल्डेबल टेबल आती है | जो आप अपनी अलमारी में प्रयोग करके उस पर प्रेस कर सकते हैं, और प्रेस करने के बाद उसको वापस फोल्ड कर आप अलमारी के अंदर आराम से रख सकते हैं जिसको प्रयोग करना काफी आसान होता है, और कपड़ों पर प्रेस भी काफी अच्छी हो जाती है |
टाई और बेल्ट के लिए होल्डर (Tie & Belt Holder)
जो वर्किंग आदमी होते हैं उनके पास काफी सारी बेल्ट और टाइगर होती है | उनको रखने के लिए आप अपनी अलमारी में टाई बेल्ट होल्डर का प्रयोग कर सकते हैं | जिसमें आपकी काफी सारी टाई और बेल्ट को आसानी से रख सकते हैं और प्रयोग कर सकते हैं |
ट्राउजर हैंगिंग शेल्फ ( Trouser hanging shelf)
अलमारी में लगाने के लिए कुछ ट्राउजर सेल भी आती है इसको भी आप अपनी अलमारी में प्रयोग कर सकते हैं जिसमें आप अपनी ट्राउजर को आराम से हैंग कर गए रख सकते हैं |
फोल्डिंग दर्पण ( Folding Mirror )
सभी औरतों को सजने और सवरने का शौक होता है, और आजकल तो आदमी भी कम नहीं रह गए तो आप एक अलग से अपना अलमारी के अंदर Looking Mirror का प्रयोग कर सकते हैं | यह इस प्रकार होगा कि जब आपको प्रयोग करना है | तो इसको आप खुखींच कर बाहर निकाल कर प्रयोग कर सकते हैं, और बाद में इसको वापस अलमारी के अंदर डालकर रख सकते हैं |आपका ड्रेसिंग करने में काफी आसानी हो जाती है | और अलमारी बंद होने के बाद यह बाहर से कुछ दिखता भी नहीं है, और अलमारी के अंदर आपकी जगह भी खराब नहीं करता है | यह अलमारी की एक साइड वाली दीवार पर लग जाता है |
ज्वेलरी के लिए दराज ( Jewelry Drawer )
घर में आप अपनी अलमारी में एक ज्वेलरी रखने का अलग से और बना सकते हैं यह हिडन ड्रोन भी बन जाता है जिसे पता नहीं लगता है कि आपने अपने ज्वेलरी वगैरा रखी हुई है इसको आप अपनी अलमारी में लगाकर अपनी ज्वेलरी को छुपा भी सकते हैं और अच्छी तरह से इसमें मैनेज करके रख दे सकते हैं |
मॉडलर किचन के लिए 10 सबसे अच्छा बोर्ड (Board) कौन सा होता है
बहुत महत्वपूर्ण 9 बातें आपको मॉड्यूलर किचन (Modular Kitchen) के बारे में पता होनी चाहिए