Best Walk in Closet | Walk-in wardrobe | Walk-in Closet Design

Walk in Closet को मैं थोड़ा सा आपको डिटेल में बता देता हूं कि क्या होती है वैसे तो यह भी Wardrobe ही होती है लेकिन इसमें क्या होता है या तो इसमें पल्ले नहीं होते हैं अगर पल्ले होते हैं, तो वह भी Glass के पल्ले होते हैं जिसमें की पूरी Wardrobe नजर आती है, इसमें यह होता है इसमें जो अलमारी से अलग चीज होती है, वह यह होती है कि जो साधारण अलमारी होती है वह आपके रूम में होती है, जैसे कि मास्टर बेडरूम में या गेस्ट बेडरूम में ही अलमारी लगी होती है |

लेकिन इसके लिए अलग से एक जगह देनी होती है जहां पर पूरी वॉक इन क्लोजेट बनाई जाती है इसमें जब आप इस वॉक इन क्लोजेट ( Walk in Closet ) के एरिया में इंट्री करते हैं तो आपको अंदर जाते ही सभी अलमारी के अंदर का नजर आ जाता है कि हमने कौन सा सामान कहां रखा हुआ है पूरा सामान एक बार में ही सामने दिख जाता है इसको हम वॉक इन क्लोजेट कहते हैं

Walk in Closet by Sadashiv Interior Design

जब वॉक इन क्लोजेट ( Walk in Closet ) को डिजाइन किया जाता है तो उसमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है कि हर एक चीज के लिए अलग से स्पेस दिया जाता है जहां पर सारा अपने कपड़े और बाकी सामान रखा जाता है इसमें बहुत सी कंपनियों की अच्छी-अच्छी अटैचमेंट आती है एक्सेसरीज आती है जो आपकी अलमारी को और ज्यादा सुंदर बना देती है यह लगाने के बाद यह प्रयोग के हिसाब से काफी आसान रहता है |

अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |

इसमें हम अपना समान बहुत अच्छे से सजा सकते हैं और अच्छे से रख सकते हैं जैसे इसमें शर्ट के लिए अलग जगह दी जाती है साड़ी के लिए अलग जगह दी जाती है पेंट के लिए अलग जगह दी जाती है लॉन्ग ड्रेस के लिए अलग से जगह दी जाती है शॉर्ट ड्रेस के लिए अलग से जगह दी जाती है जो कपड़े फोल्ड हो कर रखे जा सकते हैं उनको अलग से सब जगह दी जाती है इसमें बहुत सी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है जब वॉक इन क्लोजेट ( Walk in Closet ) अलमारी तैयार की जाती है |

Walk in closet
Walk-in closet trouser pull out

जब वॉक इन क्लोजेट ( Walk in Closet ) बनाई जाती है तो इसमें जो ड्रेसिंग के लिए जगह होनी चाहिए वह भी इसमें रखी जाती है उसका भी अलग से एक अच्छा सा डिजाइन बना जाता है ताकि इसमें जो महिलाओं के लिए ड्रेसिंग का सारा समान होता है वह आसानी से रखा जाए और आसानी से उनके प्रयोग में आ सके |

Luxury Walk in Closet Design 2021

मॉड्यूलर किचन प्राइस/कीमत पर स्क्वेयर फिट

Walk in Closet Design & Detail

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *