डिमेबल लाइट किचन के लिए अगर आप अपनी किचन में डिमेबल लाइट का प्रयोग करने की सोच रहे हैं तो यह एक बहुत अच्छा विचार होगा आपके लिए डिमेबल लाइट लगाने का सबसे अच्छा फायदा क्या होता है कि आप अपने हिसाब से इस की रोशनी को सेट कर सकते हैं अगर आप कोई ज्यादा बारीक का काम करते हैं तो आप इस की रोशनी तेज कर सकते हैं और अगर कोई मोटा काम है तो आप इसके लाइट को कम भी कर सकते हैं |
आप जहां पर भी प्रयोग करेंगे यह उस जगह को एक बहुत ही सुंदर रूप प्रदान करती है इसको आप अपने बेडरूम में भी यूज कर सकते हैं जहां पर बच्चे पढ़ाई करते हैं वहां पर भी इस तरह की लाइट का प्रयोग कर सकते हैं वहां पर भी इसका अच्छा प्रयोग होता है घर में जहां पर टीवी लगा होता है एलईडी पैनल बने होते हैं उस जगह पर भी इस तरह के लाइट का हम प्रयोग कर सकते हैं|
अगर कुछ डेकोरेट एरिया है तो आप वहां पर भी इस तरह की लाइट का प्रयोग कर सकते हैं डिमेबल लाइट के साथ अगर हम मोशन सेंसर का प्रयोग करते हैं तो और ही ज्यादा बेहतर होता है जैसे कि आपने अपनी किचन में डिमेबल लाइट का प्रयोग किया हुआ है मोशन सेंसर के साथ तो आप जब जैसे भी किचन के अंदर जाते हैं तो वह लाइट अपने आप जल जाती है
और आप जब किचन से बाहर आते हैं तो वह लाइट अपने आप ही बंद भी हो जाती है इससे यह होता है कि आपको बार-बार स्विच को ऑन ऑफ नहीं करना होता है| जब तक आप किचन में रहते हैं तब तक लाइट जलती रहेगी उसके बाद आने के 15 सेकंड के बाद लेट अपने आप ही बंद हो जाती है जिससे आपकी लाइट का भी खर्चा काफी कम हो जाता है और इसमें यह होता है जब आप काम करते हैं
और आपने डिमेबल लेट लगाई हुई है तो आप उसको लाइट को हाई पर रखकर काम कर सकते हैं और जब आप काम नहीं करते तो डिमेबल लाइट को आप लोग करके मोशन सेंसर के साथ जोड़ देते हैं तो जैसे कि आप को अगर सिर्फ किचन में जाकर फ्रीज में पानी वगैरह लेना है या कुछ और लेना है तो उस केस में आपको हल्की सी ही लाइट चाहिए होती है
रसोई के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइट
जो आपको वहां पर दिख जाए तो उसमें मोशन सेंसर लगा होता है तो वह अपने आप चल जाएगी और जैसे आप पानी लेकर बाहर आओगे लाइट अपने आप ही बंद हो जाएगी यह मौसम सेंसर वाली लाइट तो आप अपने बेड के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि आप बेड से उतर कर नीचे जाते हैं तो यह लाइट अपने आप जल जाती है और उस टाइम आपने इसकी लाइट को कम क्या होता है तो सिर्फ आपको हल्की सी लाइट जलती है
जिससे आपका जिससे आपको चलना आसान हो जाता है तो यह बहुत अच्छे लगते हैं आप इसको कहीं पर भी यूज कर सकते हैं अगर आपको लाइट के बारे में डिमर लाइट के बाद डिमेबल लाइट के बारे में या किसी और की किचन अलमारी के लाइट के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आपसे कांटेक्ट कर सकते हैं आप हमें कमेंट कर सकते हैं आपको कांटेक्ट कर लेंगे या फिर आपने मेल भी कर सकते हैं |