वैसे तो मॉड्यूलर किचन बनाना बहुत आसान है लेकिन इसको बनाते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है जो आज हम इस के बारे में आपको बताएंगे हम आपको बताएंगे के शुरुआत से लेकर अंत तक मॉड्यूलर किचन में किन किन बातों का ध्यान रखा जाता है और कैसे बनाई जाती है ताकि हम एक बहुत अच्छी और सुंदर किचन बना सकें जो देखने में हमको भी सुंदर लगे और अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी देखे तो उसको भी बहुत सुंदर लगे |
Table of Contents
जब हम मॉडलर किचन बनाते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जो सवाल आता है वह यह होता है कि ही प्लाईवुड बोर्ड कौन सा ले कौन सा हमारी किचन के लिए अच्छा रहेगा जो हमारी किचन की लाइफ लंबी करें और काम करने में भी आसानी रहे जब हम प्लाई बोर्ड पसंद करते हैं तो उसमें कुछ बातों का ध्यान में रखना चाहिए जो बहुत ही जरूरी है |
किचन के लिए सबसे पहले तो हमें यह देखना है कि हम जिस जगह पर किचन बना रहे हैं जिस एरिया में बना रहे हैं पर दीमक की कोई परेशानी तो नहीं है अगर परेशानी है तो वहां पर हमें एंटी टरमाइट प्लाईवुड प्रयोग करना चाहिए जिससे कि हमारी किचन की लाइफ लंबी हो जाए वैसे तो जो एंटी टरमाइट प्लाई बोर्ड होते हैं वह नॉर्मल से थोड़े से महंगे होते हैं |
अगर किचन कारपेंटर बना रहे हैं साइट पर तो आपको प्लाईबोर्ड ही प्रयोग करना चाहिए अगर किसी मॉडलर किचन वेंडर से बनवा रहे हैं तो वहां पर आपको एक और अच्छा ऑप्शन मिल जाता है जो Action Tesa कंपनी का एच डी एच एम आर (HDHMR) होता है इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है यह बोर्ड एंटी टरमाइट बोर्ड होता है और वाटर रेजिडेंट होता है जो किचन की लाइफ को बढ़ा देता है अगर हमारी जगह पर दिमाग की परेशानी है तो एंटी टरमाइट यूज करें अन्यथा आप कोई नार्मल प्लाई बोर्ड भी यूज कर सकते हैं
जब हम अपनी मॉडलर किचन के लिए सनमाइका पसंद करते हैं तो हमें एक बात का ध्यान रखना चाहिए जो सनमाइका हम पसंद कर रहे हैं वह अभी बॉक्स के अंदर के लिए पसंद कर रहे हैं तो उसमें हमें थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए कि मैं जो लाइट कलर के शेड कार्ड होते हैं उनको पसंद करना चाहिए इसका सबसे अच्छा फायदा आपको यह मिलेगा कि जब आप लाइट कलर पसंद करते हैं तो जो अंदर का समान रखा जाता है वह अच्छे से नजर आता है |
अगर आपको एलईडी लाइट खरीदनी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | और डिटेल जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें |
आजकल तो किचन के बॉक्स के अंदर लाइटों का बहुत अच्छा प्रयोग किया जाता है अगर आप लाइट लगते हैं बॉक्स के अंदर तो उससे किचन बहुत ही सुंदर लगती है यह एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप कोई डार्क शेड भी यूज़ करते हैं तो लाइट की वजह से वह बहुत अच्छा लगेगा बॉक्स के अंदर जो लैमिनेट सनमाइका यूज करनी है उसमें हम किसी भी अच्छी कंपनी की यूज कर सकते हैं अगर आज के रेट में बाजार में बात करें तो 400 से 500 तक अंदर की सनमाइका का प्राइस होता है |
फेवीकोल आजकल बहुत सी कंपनियों के फेविकोल आते हैं और बहुत अच्छी क्वालिटी के आते हैं लेकिन मैं फिर भी आपको बताना चाहता हूं जो मैं प्रयोग करता हूं | मैं अभी Pidilite कंपनी का फेविकोल यूज करता हूं जो SWR+ का होता है जिसकी लाइफ बहुत अच्छी है और इससे जो मायका बोर्ड पर चिपकाए जाती है जैसे आपने देखा होगा कि कहीं कहीं पर बोर्ड पर जो माइक फूल जाती है
इसका सबसे बड़ा कारण होता है और उसको सही तरीके से ना लगाने के कारण ही माई फूल जाती है तो उसको अच्छे से दबाव देना चाहिए ताकि उसमें हवा नहीं रह जाए जिसके कारण वहां से जाती है और फिर भी कहीं कहीं पर फूल हुई रह जाए तो उसको गर्म प्रेस से दबाने से भी वह चिपक जाती है
जब हम प्लाई बोर्ड पर सनमाइका चिपकाते हैं उस समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि बोर्ड गिला नहीं होना चाहिए किसी प्रकार का और हो सके तो इस समय बोर्ड पर सनमाइका लगाई जाती है उस समय कोई धूल वगैरह नहीं हो तो ज्यादा अच्छा होता है इससे नहीं तो धूल के कण अगर बोर्ड पर चिपक जाते हैं
और उसके ऊपर मायका लगाई जाती है तो सनमाइका फ्रेश होने के बाद उसमें छोटे छोटे दाने उभरे हुए नजर आते हैं वह धूल के कण होते हैं जब फेविकोल लगा कर सनमाइका लगाई जाती है तो उसको किसी अच्छे भजन भारी समान से दबा देना चाहिए ताकि मायका अच्छे से बोर्ड के साथ चिपक जाए
जब हमारे प्लाई बोर्ड पर समय का चिपक जाती है तो उसके बाद में उसको साइज के हिसाब से काटना होता है जो नीचे का बॉक्स तैयार किया जाता है उसका एक स्टैंडर्ड होता है जैसे कि अगर हम उसको जो उसकी बॉक्स जो गहराई होती है वह हम 23 इंच की रखते हैं और जो इसकी ऊंचाई जो होती है वह 29 इंच की होती है
और जो चौड़ाई होती है वह अलग अलग हो कि अलग अलग होती है जैसे कि आप मान सकते हैं 1 फुट 2 फुट 3 फुट इनमें से कुछ भी हो सकती है जो बॉक्स तैयार होता है उसके नीचे या तो 4 इंच की लेग लगती है या फिर एक 4 इंच का प्लेटफार्म या चबूतरा बनाया जाता है जिसके ऊपर यह बॉक्स रखा जाता है
नीचे का बॉक्स बनने के बाद ऊपर का बॉक्स बनाना होता है जो दीवार पर होता है उसका भी कुछ स्टैंडर्ड होता है जैसे हम उसकी जो गहराई होती है वह 13 इंच रखते हैं और जो हाइट ऊंचाई होती है वह हम 28 इंच लगते हैं जो दीवार पर लगाने वाले बॉक्स होते हैं वह कोई Fix साइज नहीं होता उसको हम अपने हिसाब से भी बना सकते हैं
और कुछ उसको 3 फुट का बनाते हैं तो सब अपनी जरूरत के हिसाब से ऊंचाई बनाते हैं लेकिन मैं अगर आपको बताना चाहूंगा आपको अच्छा लगेगा आप उसकी 13 इंच की गहराई और 28 इंच की ऊंचाई हो लेकिन अगर गहराई उसकी 13 इंच ज्यादा होती है उसमें जब हम Counter के ऊपर कोई काम करते हैं उस समय हमारा सिर ऊपर Wali कैबिनेट बॉक्स में लग सकता है जो एक प्रकार से सही नहीं है
जो काउंटर की ऊंचाई होती है हम 34 इंच रखते हैं लेकिन यह जो होती है वह हम अपने हिसाब से चेंज भी कर सकते हैं अगर घर में लेडी को किचन में काम करना हो और उसकी हाइट कम हो तो सिलेक्ट 1-2 इंच नीचे रखा जाता है अगर लेडीस की ऊंचाई ज्यादा होती है तो कंपनी की 1 इंच और भी बढ़ा सकते हैं जो सबसे अच्छा है जो कि संस्कार 34 इंच का ही होता है
जो नीचे वाला बॉक्स होता है और जो ऊपर वाला बॉक्स होता है उन दोनों के बीच में जो हम शायद छोड़ते हैं मैं 2 फिट होता है जो नीचे वाला बॉक्स होता है जो नीचे वाला बॉक्स होता है उसकी ऊंचाई 34 इंच होती है जो दीवार होता है उसकी ऊंचाई 28 इंच होती है इन दोनों के बीच में जो जगह होती है 24 इंच की होती है अगर हम टोटल हाइट की बात करें तो यह 7 फुट 2 इंच की हो जाती है
नीचे वाले बॉक्स की ऊंचाई 34 इंच होगी और दोनों के बीच में 24 इंच होगी और दीवार वाले बॉक्स की ऊंचाई 28 इंच होगी सारा मिला के यह 7′-2″ इंच हो जाती है जो 1 स्टैंडर्ड किचन का साइज होता है कुछ लोग अपनी किचन को पूरा ऊपर छत तक बना देते हैं उसमें यह होता है कि आपको समान रखने की जगह ज्यादा मिल जाती है
लेकिन इसका एक छोटी सी प्रॉब्लम होती है कि इसमें किचन देखने में ज्यादा सुंदर नजर नहीं आती है और ऊपर से पूरा बंद हो जाने पर इतनी किचन छोटी नजर आती है अगर इस बारे में अपना view में 7 फुट तक की ही होती है क्योंकि उनके साथ है हम केवल 7 फुट हाइट तक ही किचन बनाते हैं
नहीं बनानी चाहिए अगर जगह कम हो तो ऑप्शनल है आप बना सकते हैं नहीं तो कोशिश करें कि नहीं लाए सिर्फ तुम देखने में सुंदर नजर नहीं आती है बस में सामान रखने की जगह ज्यादा मिल जाती है लेकिन 7 फुट तक बनाई हुई
जब हमें अपनी किचन के पन्नों का कलर पसंद करना होता है तब एक बहुत बड़ी कन्फ्यूजन सामने आ जाती है कि हम कर रहे हैं है वह देखने में लगे जो किचन का कलर होता है वह सब अपने हिसाब से कराते हैं जिसको जो पसंद आए वह अपना उस कलर में किचन बनवा सकते बाकी अगर मैं अपना मैं अपने एक्सपीरियंस से आपको बताऊं तो मेरे हिसाब से किचन काजल होना चाहिए वह लाइट कलर होना चाहिए इसका फायदा यह होता है कि किचन देखने में बड़ी लगती है और ज्यादा लाइक की जरूरत नहीं होती है
जब हम किचन के पल्ले दरवाजे बनाते हैं तो उसके ऊपर और नीचे सनमाइका लगी होती है लेकिन चारों तरफ भी टक्कर बच जाती है तो उसको लगाने के लिए हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं या तो हम टक्कर टेप लगाए उसको एज बैंडिंग भी बोलते हैं या या फिर उस पर कोई मार्जन लगाएं मार्जन वुडन की होती है उसमें की Polish की जाती है
लेकिन जो टक्कर टेप होती है वह जो हमने फ्रंट में सनमाइका लगाई होती है उसी कलर की होती है जो देखने में भी अच्छी लगती है इसका सबसे बड़ा कारण जो होता है एक तो पहले देखने में अच्छे लगते हैं और दूसरा इसकी लाइफ भी बढ़ती है जहां से कोई दीमक अंदर नहीं जाती है जिससे हमारी किचन की लाइफ बढ़ती है
जब हम किचन बनाते हैं तो दीवार पर टाइल लगाना जरूरी क्यों होता है उसका यह कारण है कि दीवार से कोई दीमक और दीवार से कोई सीलन नहीं आए इसे किचन की लाइफ बढ़ती है और हमारी किचन खराब नहीं होती है जहां जाते हैं वहां पर सस्ते वाली टाइल सकते हैं और जो एरिया दिखता है उस पर हम अच्छी वाली टाइल लगा सकते हैं
जब हम मॉडलर किचन बनाते हैं तब नीचे के बॉक्स रखे जाते हैं उस पर हम पर एक चबूतरा या प्लेटफार्म बनाते हैं इसके लिए हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं या तो चबूतरा या प्लेटफार्म बनाएं या फिर उसके नीचे पीवीसी के लेग (Legs) लगाते हैं अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं प्लेटफार्म बनाने को नहीं बोलता हूं ( PVC ) पीवीसी के लिए बोलता हूं इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि जब हम पीवीसी के लेग (Legs) लगाते हैं
तो बॉक्स नीचे नहीं रखे जाते वहां से हवा का वेंटिलेशन होता रहता है जिससे हमारी किचन नीचे से खराब नहीं होती है अगर हम प्लेटफार्म के ऊपर किचन के बॉक्स को रख देते हैं तो वहां से नमी और दीमक से हमारी किचन खराब हो जाती है तो अगर कोशिश करें कि हम नीचे पीवीसी की लेग (Legs) लगाएं जिससे हमारी किचन की लाइफबढ़ जाती है
जब हम मॉडलर किचन बनाते हैं तो उसमें हार्डवेयर का बहुत अहम रोल होता है आजकल मार्केट में अच्छी-अच्छी कंपनियों के हार्डवेयर फिटिंग आती है जो किचन में को उपयोगी बनाती है जब तक किचन में हार्डवेयर फिटिंग नहीं लगती है तब तक किचन उपयोगी नहीं होती है जो हार्डवेयर फिटिंग बनाने वाली अच्छी कंपनियां होती है
जैसे Hettich, Hafele, Inox & Ebco, और भी बहुत सारी कंपनी है जो बहुत अच्छा-अच्छा हार्डवेयर बनाती है कुछ चीजें किसी कंपनी की अच्छी होती है कुछ चीजें किसी और कंपनी की अच्छी होती है एक कंपनी की सारी चीजें अच्छी फिटिंग नहीं होती है वह हमारी अपनी उपयोगिता के हिसाब से ली जाती है
जब हम किचन बनाते हैं उस समय किचन में बहुत महत्वपूर्ण भाग पत्थर का होता है इसमें मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जिस में से किसी एक को पसंद करके हम अपने किचन में लगाते हैं जैसे कि मार्बल ग्रेनाइट कोवार्ड सॉलि़ड सर्फेस क्लास कोरियन और भी बहुत सारे आते हैं जो किचन में काउंटर टॉप की जगह यूज किए जाते हैं
लेकिन अगर मैं अपना बताओ तो मैं ग्रेनाइट को ज्यादा पसंद करता हूं एक तो नेचुरल स्टोन होता है और दूसरा इसमें कलर ऑप्शन भी काफी आते हैं और यह एक हार्ड होता है जो किचन के लिए बहुत अच्छा होता है कुछ तो Soft मेटेरियल भी आते हैं जिससे अगर कोई गर्म चीज हम उस पर रख दे तो वह खराब भी हो जाते हैं ग्रेनाइट सबसे अच्छा होता है
अगर आपको अपने किचन का डिजाइन फ्री में बनवाना है तो वहां पर संपर्क करें